Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Thalapathy Vijay Movie Bigil: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय के करियर में सबसे महंगी फिल्म साबित हो सकती है बिगिल

Thalapathy Vijay Movie Bigil: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय के करियर में सबसे महंगी फिल्म साबित हो सकती है बिगिल

Thalapathy Vijay Movie Bigil: साउथ के फेमस सुपरस्टार थलापति विजय की अगली फिल्म बिगिल का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक विजय के करियर में यह फिल्म सबसे मंहगी फिल्म साबित हो सकती है. इस फिल्म का निर्माण 140 करोड़ में किया जा रहा है. इस फिल्म में आपको बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी नजर आएंगे. फिल्म इसी साल 27 अक्टूबर को रिलीज होगी. करियर में उनकी फिल्म साबित हो सकती है बिगिल

Advertisement
Thalapathy-Vijay-Movie-Bigi
  • July 8, 2019 7:07 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय के अगली फिल्म बिगिल का सभी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक विजय के करियर में यह फिल्म सबसे मंहगी साबित हो सकती हैं.  140 करोड़ के बजट में इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है.  इस फिल्म में आपको शाहरुख खान भी आपको देखने को मिलेंगे. विजय साउथ में काफी चर्चित एक्टर हैं और हमेशा हिट फिल्में देने के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. 

अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म एस एस राजामौली की फिल्म को बीट कर सकती है, लेकिन फिलहाल अभी तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. उम्मीद जताई जा रही है कि ये प्री रिलीज से पहले ये फिल्म 220 करोड़ की कमाई भी कर सकती है. इस फिल्म में आपको  योगी बाबू, विवेक, डैनियल बालाजी और आनंदराज जैसे सितारों नजर आएंगे. इस फिल्म के कई लुक भी सामने आ चुके हैं. जिसके दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है.

https://www.youtube.com/watch?v=0UFxPSvfmCM

https://www.instagram.com/p/Bzov7xRhGMI/

मिली जानकारी के मुताबिक इस  फिल्म में रैपर बादशाह और किंग शाहरुख खान 15 मिनट के विलन रोल में नजर आ सकते हैं. शाहरुख की भूमिका इस फिल्म के क्लाइमेक्स में दिखाई जा सकती है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख खान और विजय का फाइट का सीन हो सकता है. 

https://www.youtube.com/watch?v=-qbGz86gIUs

फिल्म बिगिल में मशहूर म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान  ने दिया है. ऐसे में इस फिल्म में आपको बाॉलीवुड का भी मिक्चर नजर आ सकता है. फिलहाल अब तो इस फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर कितना राज कर पाती है. इल फिल्म का निर्दशन एटली कुमार कर रहे हैं. 

Tags

Advertisement