Advertisement

Thalapathy: दलपति विजय की 69वीं फिल्म होगी आखिरी, राजनीतिक में करेंगे एंट्री

मुंबई: साउथ अभिनेता दलपति विजय अपना राजनीतिक करियर शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस बीच उनकी 69वीं फिल्म को लेकर चर्चा जारी है. ख़बरों के अनुसार ये एक्टर की आखिरी फिल्म होगी. साउथ सुपरस्टार विजय इन दिनों अपनी नई फिल्म ”GOAT” को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस बीच उनकी 69वीं फिल्म […]

Advertisement
Thalapathy: दलपति विजय की 69वीं फिल्म होगी आखिरी, राजनीतिक में करेंगे एंट्री
  • April 1, 2024 11:51 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

मुंबई: साउथ अभिनेता दलपति विजय अपना राजनीतिक करियर शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस बीच उनकी 69वीं फिल्म को लेकर चर्चा जारी है. ख़बरों के अनुसार ये एक्टर की आखिरी फिल्म होगी. साउथ सुपरस्टार विजय इन दिनों अपनी नई फिल्म ”GOAT” को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस बीच उनकी 69वीं फिल्म के बारे में ताजा अपडेट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

राजनीतिक में करेंगे एंट्री
Leo Star Thalapathy Vijay Set To Launch Political Party Actor Begins  Process Of Registering His Party With Eci - Entertainment News: Amar Ujala  - Thalapathy Vijay:राजनीति में एंट्री करेंगे दलपति विजय, तमिलनाडु में जल्द  ही अपनी पार्टी लॉन्च करने की तैयारी

बता दें कि दलपति विजय की 69वीं फिल्म का निर्देशन तमिल निर्देशक एच विनोत करेंगे, जो ‘सथुरंगा वेट्टई’ और ‘थीरन अधिगरम’ ओन्ड्रू जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. दरअसल निर्देशक की पिछली 2 फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं. एच. विनोत को कमल हासन के साथ काम करना था, लेकिन किसी कारणवश बात नहीं बन पाई. खबर है कि ‘दलपति 69’ कुछ मजबूत तत्वों के साथ एक राजनीतिक नाटक होगा. टॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस डीवीवी एंटरटेनमेंट, जिसने वैश्विक सनसनी ‘आरआरआर’ का निर्माण किया था. हालांकि अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. एक्टर, डायरेक्टर या प्रोड्यूसर की ओर से आधिकारिक पुष्टि के बाद ही इस राज से पर्दा उठेगा.

फिल्म पर आया बढ़ा अपडेट

बता दें कि फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ की बात करें तो इसमें माइक मोहन, प्रशांत, प्रभु देवा, स्नेहा, लैला, जयराम, मीनाक्षी चौधरी और योगी बाबू जैसे कई सीनियर सितारें शामिल होंगे. फिल्म में वेंकट प्रभु के भाई प्रेमगी, वैभव, अरविंद आकाश और अजय राज जैसे उनके निरंतर सहयोगी भी हैं. ये फिल्म एजीएस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित है. दलपति विजय को आखिरी बार इस साल लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लियो’ में देखा गया था. फिल्म में तृषा कृष्णन, संजय दत्त, अर्जुन सरजा, गौतम वासुदेव मेनन, मैसस्किन, मैडोना सेबेस्टियन, सैंडी मास्टर और कई अन्य लोग अहम भूमिकाओं में थे. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया, इसी बीच सुपरस्टार की 69वीं फिल्म से जुड़ी रिपोर्ट मात्र ने फैंस के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है.

RBI Foundation Day: कैसे और क्यों हुई थी आरबीआई की स्थापना, जानें पूरी कहानी।

Advertisement