Thackeray Trailer Review: शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित फिल्म ठाकरे का ट्रेलर आ रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है. फिल्म के ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एकदम बाल ठाकरे की तरह लग रहे हैं. फिल्म ट्रेलर में शानदार डायलॉग हैं. फिल्म में बाबरी मस्जिद और मुंबई विवाद को दिखाया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Thackeray Trailer Review: बाल ठाकरे की जिंदगी पर आधारित फिल्म ठाकरे का ट्रेलर आज लॉन्च हुआ है. फिल्म में बाल ठाकरे का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा किया गया है. फिल्म ट्रेलर मे नवाज के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर के अनुसार ठाकरे फिल्म में महाराष्ट्र में मराठियों के हक और हिंदुत्व लड़ते हुए नजर आएंगे. वहीं ट्रेलर लॉन्च पर ठाकरे का पूरा परिवार शामिल हुआ. फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म की वजह से कई राजनीतिक विवाद खड़े हो सकते हैं.
फिल्म ठाकरे साल 23 जनवरी 2019 को रिलीज होगी. फिल्म हिंदी और मराठी भाषा में रिलीज होगी. फिल्म को शिवसेना सांसद संजय राउत ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म अभिजीत पानसे ने फिल्म को डायेक्ट की है. पिछले काफी समय से संजय बाल ठाकरे पर फिल्म बनाना चाहते थे, आखिरकार शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे की अनुमित के बाद भी फिल्म बनने का सपना पुरा हुआ है. वहीं फिल्म बाबरी मस्जिद को लेकर भी विवाद हो सकता है.
दरअसल फिल्म के ट्रेलर में बाबरी मस्जिद के बारे में दिखाया है. ट्रेलर में बाल ठाकरे जी से पुछा जाता है कि आप कैसे कह सकते है राम लला का जन्म बाबरी में हआ है जिसका जवाब देते हुए वह कहते है कि बाबरी नहीं तो क्या पाकिस्तान में हुआ है. वहीं सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई है. क्योंकि फिल्म में बाबरी मस्जिद को लेकर लोगों में विवाद बड़ सकता है.