Thackeray Trailer Release on 26 December: नवाजउद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ठाकरे का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए खुशखबरी है. फिल्म का ट्रेलर 26 दिसंबर 2018 को रिलीज होने वाला है. दो भाषा हिंदी और मराठी में बनी फिल्म का ट्रेलर भी एक ही दोनों भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. नवाजउद्दीन सिद्दीकी को ठाकरे के रोल में देखने के लिए उनके फैन्स भी काफी उत्साहित हो गए है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नवाजउद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ठाकरे के ट्रेलर रिलीज डेट सामने आ गई है. 26 दिसंबर को बालासाहेब ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म ठाकरे का ट्रेलर रिलीज होगा. फिल्म मराठी और हिंदी में बनी है और एक ही दिन दोनों भाषा में इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. फिल्म में नवाजउद्दीन सिद्दीकी ठाकरे के रोल में नजर आएंगे. लंबे समय से फैन्स को नवाजउद्दीन सिद्दीकी की इस फिल्म का इंतजार था. बालासाहेब ठाकरे ने अपना सफर बतौर कार्टूनिस्ट शुरू किया जहां अंग्रेजी अखबारों में उनके बनाए कार्टून खूब पॉपुलर हुए.
सन 1966 में उन्होंने शिवसेना पार्टी की शुरूआत की जिसे अब उनके बेटे उद्धव ठाकरे आगे बढ़ा रहे है. ठाकरे अपने विवादास्पद बयान और अपनी सही बातों कहने के लिए हर बार अखबार के पहले पन्ने पर छाए रहते थे. अपनी पार्टी शिवसेना को सत्ता तक पहुंचाने वाले ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म में अब नवाजउद्दीन सिद्दीकी उनके रोल में नजर आएंगे.
Trailer releasing on 26th December, 2018 in Marathi & Hindi.@ThackerayFilm @rautsanjay61 @Viacom18Movies #CarnivalMotionPictures @abhijitpanse @VMPmarathi pic.twitter.com/JnR5BWbczU
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) December 22, 2018
अपनी शानदार एक्टिंग से नवाजउद्दीन सिद्दीकी पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुके है और अब ठाकरे फिल्म के जरिए फैन्स को एक बार फिर अपनी एक्टिंग का कायल बनाने आ रहे है. 17 नवंबर को बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथी पर नवाजउद्दीन सिद्दीकी ने उनकी फोटो के साथ एक पोस्ट भी लिखा. फिल्म में ठाकरे का किरदार निभा रहे नवाजउद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म से अपना लुक भी शेयर किया. यकीनन ठाकरे के अंदाज में बड़े पर्दे पर उन्हें देखना दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है. फिल्म अगले साल 23 जनवरी 2019 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.
https://www.instagram.com/p/BqRwyJxAdrp/
https://www.instagram.com/p/BdFNV80A4jw/
https://www.instagram.com/p/Bc_W0W5A21x/