बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शिवसेना के प्रमुख बाल ठाकरे की जिंदगी पर बन रही फिल्म ठाकरे का आज धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च हो रहा है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ठाकरे का मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया है. ठाकरे ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी पहुंचे हैं. बाल ठाकरे की बायोपिक में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अमृता राव भी लीड रोल में नजर आ रही हैं. बाल ठाकरे की बायोपिक को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिल रहा है.
फिल्म ठाकरे का ट्रेलर भी ल है. ठाकरे फिल्म बाला साहेब ठाकरे के जीवन पर आधारित है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्धीकी एक बाल ठाकरे का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म ठाकरे से नवाजुद्दीन सिद्धीकी के लुक पोस्टर पहले ओही जारी किए जा चुके हैं. फिल्म में बाल ठाकरे के जीवन के शुरुआती दौर जब वो एक कार्टूनिस्ट थे तब से लेकर शिवसेना के अध्यक्ष तक के सफर को बहुत ही खूबसूरती से पर्दे पर उभारा जा रहा है.
फिल्म ठाकरे से नवाजुद्दीन सिद्धीकी के जो पोस्टर सामने आए हैं. उनमें नवाजुद्दीन हूबहू बाल ठाकरे की तरह लग रहे हैं. फिल्म ठाकरे को लेकर शिव सेना कार्यकर्ताओं में काफी जोश है यही वजह है कि ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर उद्धव ठाकरे भी शिरकत करते दिखे. बता दें कि बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण साल 1966 में किया था, बाल ठाकरे के बाल शिवसेना का अध्यक्ष पद उनके बेटे उद्धव ठाकरे ने संभाला है.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…