बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर नवाजउद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ठाकरे 25 जनवरी को हिंदी और मराठी भाषाओं में रिलीज हुई है. हालांकि, फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरूआत रही है. फिल्म ने पहले दिन 6 करोड़ की कमाई की थी और दूसरे दिन 10 करोड़ की कमाई कर फिल्म ठाकरे की कमाई धीरे धीरे आगे बढ़ रही है. और संडे ओपनिंग वीकेंड पर इसके 12 करोड़ कमाने की उम्मीद हो सकती है. बाला साहेब ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म ठाकरे मराठी दर्शकों को खूूब पसंद आ रही है.
जिससे इसकी कमाई बढ़ती जा रही हैं लेकिन इसका हिंदी वर्जन को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. शनिवार के दिन रिपब्लिक डे होने के बाद इसकी कमाई में बढ़ोतरी की उम्मीद देखी जा रही थी. हालांकि, डबल छुट्टी होने पर भी फिल्म की कमाई उतनी नही बढ़ी, जितनी कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी ने दूसरे दिन में की. हिंदी वर्जन में फिल्म की लगातार गिरती कमाई को देखते हुए अब इसकी स्क्रीनिंग महाराष्ट्र के कई शहरों में मराठी में बदली जा रही है.
बाल ठाकरे के रोल के लिए नवाजउद्दीन सिद्दीकी ने काफी मेहनत की है. चलने फिरने से लेकर उनकी बोली तक को नवाजउद्दीन सिद्दीकी ने अपने अंदर पूरी तरह से ढाल लिया है. नवाजउद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के दमदार एक्टर में से एक है और बाल ठाकरे में उन्हें देखने के लिए दर्शकों के बीच भारी क्रेज नजर आया. ठाकरे के अलावा अब नवाजउद्दीन सिद्दीकी मोतीचूर चकनाचूर फिल्म में भी नजर आने वाले है जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस अथिया शेट्टी दिखेंगी.
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…
भागलपुर जिले में एक दर्दनाक हादसे की घटना सामने आई है. घटना की जानकारी के…
पिछले दो साल से कैच छोड़ने के लिस्ट मे ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर…
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को चौथे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर था।…