फिल्म – ठाकरे
स्टार कास्ट– नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अमृता राव, अब्दुल कादिर, राधा सागर
निर्देशक – अभिजीत पानसे
ठाकरे मूवी रिव्यू- thackeray movie review
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शिवसेना नेता संजय राउत की मूवी ठाकरे रिलीज हो गई है और शिव सेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे की जिंदगी पर बनी ये मूवी कहीं से भी मोदी युग को लेकर नहीं बनी है, बल्कि इसकी कहानी तो 2014 से ठीक 19 साल पहले उस वक्त ही खत्म हो जाती है जब शिव सेना ने बीजेपी के साथ मिलकर पहली बार महाराष्ट्र में अपनी सरकार बनाई थी. बावजूद इसके चूंकि मूवी चुनाव से ऐन पहले रिलीज हो रही है, मौका देखकर मोदी को निशाने पर ले लिया गया है इस मूवी में, खासतौर पर मोदी के 56 इंची छाती वाले बयान को.
दरअसल मोदी ने कभी मुलायम सिंह को लेकर ये बयान दिया था कि इस काम के लिए 56 इंच की छाती चाहिए. कई मौकों पर पिवक्षी पार्टियों के नेता इस बयान को लेकर मोदी पर निशान साधते रहे हैं, लेकिन पहली बार किसी मूवी के जरिए उन पर इस बयान को लेकर निशाना साधा गया है. हालांकि इस मूवी में कहीं भी मोदी का जिक्र नहीं है, लेकिन बाला साहेब ठाकरे के किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक डायलॉग बोलते हैं, जो सीधे सीधे मोदी की 56 इंच की छाती पर निशाना है. नवाजुद्दीन का डायलॉग हैं‘’किसी की ताकत और हिम्मत का अंदाजा इस बात से नहीं लगाया जा सकता है कि उसके सीने की लम्बाई या चौड़ाई कितने इंच की है.’ जबकि उस सीन में कहीं भी किसी ने भी किसी के भी सीने की लम्बाई चौडाई की बात नहीं की थी. तो ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि ये सीधे सीधे मोदी पर निशाना है.
इतना ही नहीं इस मूवी में डायरेक्टर ने और राइटर ने बीजेपी का नाम लेने से साफ साफ परहेज किया है, केवल एक लाइन नेपथ्य से आती है कि बीजेपी के साथ मिलकर शिवसेना ने महाराष्ट्र में अपनी सरकार बना ली. केवल एक बार बाल ठाकरे के किरदार में नवाजुद्दीन केवल एक नेता का नाम लेते हैं, प्रमोद महाजन का ना आडवाणी का लेते हैं औऱ ना ही बाजपेयी का. ऐसे में ये माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं शिवसेना नेता संजय राउत बीजेपी को लेकर सतर्क थे कि उसका जिक्र नहीं करना है. मुसलमानों की एक मीटिंग में बाल ठाकरे का एक डायलॉग इस मूवी में सीधे सीधे बीजेपी पर ही लगता है, जहां वो कहते हैं कि अगर हम मिलकर काम करें तो धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों का बोरिया बिस्तर बांध सकते हैं. लेकिन सीधा निशाना मोदी की 56 इंची वाला ही है, बीजेपी अब इस पर क्या रिएक्शन देती है, जानना दिलचस्प होगा.
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…