Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Thackeray movie Review: संजय राउत और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ठाकरे मूवी में पीएम मोदी की 56 इंच छाती पर सीधा निशाना

Thackeray movie Review: संजय राउत और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ठाकरे मूवी में पीएम मोदी की 56 इंच छाती पर सीधा निशाना

Thackeray movie Review: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ठाकरे ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बाल ठाहरे की भूमिका अदा की है फिल्म की कहानी के साथ साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी का अभिनय सभी को पसंद आ रहा है.

Advertisement
Thackeray movie Review
  • January 25, 2019 5:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

फिल्म – ठाकरे

स्टार कास्ट– नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अमृता राव, अब्दुल कादिर, राधा सागर

निर्देशक – अभिजीत पानसे

ठाकरे मूवी रिव्यू- thackeray movie review

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शिवसेना नेता संजय राउत की मूवी ठाकरे रिलीज हो गई है और शिव सेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे की जिंदगी पर बनी ये मूवी कहीं से भी मोदी युग को लेकर नहीं बनी है, बल्कि इसकी कहानी तो 2014 से ठीक 19 साल पहले उस वक्त ही खत्म हो जाती है जब शिव सेना ने बीजेपी के साथ मिलकर पहली बार महाराष्ट्र में अपनी सरकार बनाई थी. बावजूद इसके चूंकि मूवी चुनाव से ऐन पहले रिलीज हो रही है, मौका देखकर मोदी को निशाने पर ले लिया गया है इस मूवी में, खासतौर पर मोदी के 56 इंची छाती वाले बयान को. 

दरअसल मोदी ने कभी मुलायम सिंह को लेकर ये बयान दिया था कि इस काम के लिए 56 इंच की छाती चाहिए. कई मौकों पर पिवक्षी पार्टियों के नेता इस बयान को लेकर मोदी पर निशान साधते रहे हैं, लेकिन पहली बार किसी मूवी के जरिए उन पर इस बयान को लेकर निशाना साधा गया है. हालांकि इस मूवी में कहीं भी मोदी का जिक्र नहीं है, लेकिन बाला साहेब ठाकरे के किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक डायलॉग बोलते हैं, जो सीधे सीधे मोदी की 56 इंच की छाती पर निशाना है. नवाजुद्दीन का डायलॉग हैं‘’किसी की ताकत और हिम्मत का अंदाजा इस बात से नहीं लगाया जा सकता है कि उसके सीने की लम्बाई या चौड़ाई कितने इंच की है.’ जबकि उस सीन में कहीं भी किसी ने भी किसी के भी सीने की लम्बाई चौडाई की बात नहीं की थी. तो ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि ये सीधे सीधे मोदी पर निशाना है.

इतना ही नहीं इस मूवी में डायरेक्टर ने और राइटर ने बीजेपी का नाम लेने से साफ साफ परहेज किया है, केवल एक लाइन नेपथ्य से आती है कि बीजेपी के साथ मिलकर शिवसेना ने महाराष्ट्र में अपनी सरकार बना ली. केवल एक बार बाल ठाकरे के किरदार में नवाजुद्दीन केवल एक नेता का नाम लेते हैं, प्रमोद महाजन का ना आडवाणी का लेते हैं औऱ ना ही बाजपेयी का. ऐसे में ये माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं शिवसेना नेता संजय राउत बीजेपी को लेकर सतर्क थे कि उसका जिक्र नहीं करना है. मुसलमानों की एक मीटिंग में बाल ठाकरे का एक डायलॉग इस मूवी में सीधे सीधे बीजेपी पर ही लगता है, जहां वो कहते हैं कि अगर हम मिलकर काम करें तो धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों का बोरिया बिस्तर बांध सकते हैं. लेकिन सीधा निशाना मोदी की 56 इंची वाला ही है, बीजेपी अब इस पर क्या रिएक्शन देती है, जानना दिलचस्प होगा.

Nawazuddin Siddiqui Movie Thackeray: बाल ठाकरे की बायोपिक ठाकरे के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी नहीं इरफान खान थे मेकर्स की पहली पसंद

Thackeray Movie Review: आपातकाल से लेकर मुंबई दंगे तक बाला साहेब ठाकरे के अहम फैसलों का निचोड़ है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ठाकरे

Tags

Advertisement