बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: शिव सेना के चीफ रहे बाला साहेब पर बनी बायोपिक ठाकरे ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है. खास बात यह है कि कंगना रनौत की मणिकर्णीका फिल्म भी 25 जनवरी के दिन रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस पर कंगना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही थी,लेकिन ठाकरे फिल्म एक बायोपिक है और महाराष्ट्र में इनका बहुत सम्मान दिया जाता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस पहले दिन से भी ज्यादा यह फिल्म कमाई कर सकती है. यानी पहले दिन इस फिल्म ने हिन्दी और मराठी सिनेमा में 6 करोड़ की कमाई की है. अब अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म आज यानी शानिवार को 8 करोड़ की कमाई कर सकती है.
फिल्म ठाकरे में मुख्य नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाला साहेब का किरदार निभा रहे हैं. नवाजुद्दीन बाला साहेब की पूरी जिंदगी को जीते हैं. कुल मिलाकर देखे तो इस फिल्म में आपको एक बार फिर से नवाजुद्दीन के रुप में ठाकरे की जिंदगी को देखने का अवसर मिलेगा. यही नहीं इस फिल्म में आपको अमृता सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों के बीच काफी उत्साह है.
ठाकरे फिल्म एक ऐसी पहली फिल्म है जिसे 25 जनवरी की सुबह 4 बजे के करीब रिलीज किया गया है. इस फिल्म का नाम इतिहास में दर्ज हो गया है. इस फिल्म को 25 से 30 करोड़ के बजट मे निर्देशक अभिजीत पानसे ने बनाया है. खास बात यह है कि इस फिल्म को 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इस फिल्म की ओपनिंग बहुत ही जबरदस्त रही हैं कई जगहों पर ढोल बजाकर दर्शकों ने इस फिल्म का स्वागत किया.
बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ दूसरा अरेस्ट वारंट जारी हो गया है। शेख हसीना…
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर…
बिहार में 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है।…
गुजरात के अहमदाबाद में 2 महीने का बच्चा इस वायरस से पॉजिटिव पाया गया है।…
यूपी के हाथरस जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
पटना सिविल कोर्ट से प्रशांत किशोर को जमानत मिल गई है। सुबह 4 बजे करीब…