बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नवाजुद्दीन सिद्दकी की फिल्म ठाकरे हाल में ही 25 जनवरी को रिलीज हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ठाकरे फिल्म कथित तौर पर पाइरेसी की शिकार हो गई है. पूरी फिल्म टोरेंट वेबसाइट पर उपलब्ध बताई जा रही है. बताया तो यह भी जा रहा है कि इस फिल्म को लीक करने के पीछे तमिलरॉकर्स का हाथ हो सकता है. खबरें आ रही हैं कि ठाकरे फिल्म ऑनलाइन लीक हो चुकी है. बता दें इस फिल्म में नवाजुद्दीन लीड रोल में हैं जिन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें होंगी. बताया जा रहा है कि फिल्म को पूरी तरह प्रोटेक्ट करने की कोशिश के बाद भी ठाकरे पाइरेसी की शिकार हुई.
बता दें हाल में ही आई रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 को भी पाइरेसी व लीक की वजह से नुकसान झेलना पड़ा था. इससे पहले भी साउथ इंडियन फिल्म सरकार, केजीएफ और टेक्सीवाला जैसी कई फिल्म रिलीज से पहले व साथ में लीक हो गई जिससे स्टार्स व फिल्ममेकर्स को खासा नुकसान झेलना पड़ता है. ऑनलाइन फिल्में लीक होने की वजह से बॉक्सऑफिस क्लेक्शन पर असर पड़ता है. ऐसे में ठाकरे की लीक की खबरों से स्टार व निर्माता चिंता में होंगे.
बता दें ठाकरे फिल्म को अभिजीत पानसे ने डायरेक्ट व लिखा है. फिल्म को 25 जनवरी को रिलीज किया गया. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दकी के अलावा अमृता राव भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म महाराष्ट्र के दिग्गज नेता बाल ठाकरे के जीवन पर बनी बायोपिक है जिसे देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्सुकता होगी. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बाल ठाकरे का किरदार निभाया है. रिलीज से ठीक एक दिन पहले स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई.
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…