Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Thackeray LEAKED : नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ठाकरे रिलीज के साथ ऑनलाइन हुई लीक, तमिलरॉकर्स का बताया जा रहा है हाथ !

Thackeray LEAKED : नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ठाकरे रिलीज के साथ ऑनलाइन हुई लीक, तमिलरॉकर्स का बताया जा रहा है हाथ !

Thackeray LEAKED : नवाजुद्दीन सिद्दकी और अमृता राव स्टार फिल्म ठाकरे पाइरेसी की शिकार हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ठाकरे ऑनलाइन लीक हो चुकी है. हालांकि इस तरह की अभी कोई खबर नहीं है. बता दें ठाकरे सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज हुई.

Advertisement
Thackeray LEAKED
  • January 25, 2019 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नवाजुद्दीन सिद्दकी की फिल्म ठाकरे हाल में ही 25 जनवरी को रिलीज हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ठाकरे फिल्म कथित तौर पर पाइरेसी की शिकार हो गई है. पूरी फिल्म टोरेंट वेबसाइट पर उपलब्ध बताई जा रही है. बताया तो यह भी जा रहा है कि इस फिल्म को लीक करने के पीछे तमिलरॉकर्स का हाथ हो सकता है. खबरें आ रही हैं कि ठाकरे फिल्म ऑनलाइन लीक हो चुकी है. बता दें इस फिल्म में नवाजुद्दीन लीड रोल में हैं जिन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें होंगी. बताया जा रहा है कि फिल्म को पूरी तरह प्रोटेक्ट करने की कोशिश के बाद भी ठाकरे पाइरेसी की शिकार हुई.

बता दें हाल में ही आई रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 को भी पाइरेसी व लीक की वजह से नुकसान झेलना पड़ा था. इससे पहले भी साउथ इंडियन फिल्म सरकार, केजीएफ और टेक्सीवाला जैसी कई फिल्म रिलीज से पहले व साथ में लीक हो गई जिससे स्टार्स व फिल्ममेकर्स को खासा नुकसान झेलना पड़ता है. ऑनलाइन फिल्में लीक होने की वजह से बॉक्सऑफिस क्लेक्शन पर असर पड़ता है. ऐसे में ठाकरे की लीक की खबरों से स्टार व निर्माता चिंता में होंगे.

बता दें ठाकरे फिल्म को अभिजीत पानसे ने डायरेक्ट व लिखा है. फिल्म को 25 जनवरी को रिलीज किया गया. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दकी के अलावा अमृता राव भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म महाराष्ट्र के दिग्गज नेता बाल ठाकरे के जीवन पर बनी बायोपिक है जिसे देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्सुकता होगी. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बाल ठाकरे का किरदार निभाया है. रिलीज से ठीक एक दिन पहले स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई.

Thackeray movie Review: संजय राउत और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ठाकरे मूवी में पीएम मोदी की 56 इंच छाती पर सीधा निशाना

Nawazuddin Siddiqui Movie Thackeray: बाल ठाकरे की बायोपिक ठाकरे के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी नहीं इरफान खान थे मेकर्स की पहली पसंद

Tags

Advertisement