नई दिल्ली : टीवी सीरियल इमली की एक्ट्रेस हेतल यादव के फैंस के लिए शॉकिंग खबर सामने आई है. दरअसल मोस्ट फेमस शो इमली में आने वाली हेतल का कार एक्सीडेंट हो गया. ये घटना रविवार रात को हुई जब हेतल शूटिंग से घर लौट रही थीं. इस दौरान उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हालांकि उन्हें कुछ नहीं हुआ वह सुरक्षित हैं. बता दें, टीवी सीरियल में हेतल शिवानी राणा का किरदार निभाती हैं.
जानकारी के मुताबिक, हेतल अपनी शूटिंग पूरी करके रविवार की रात घर वापस आ रही थीं. अपनी कार को अभिनेत्री खुद ही ड्राइव कर रही थीं. इस दौरान एक ट्रक ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मारा. हाल ही में एक समाचार चैनल से बातचीत में अभिनेत्री ने इस घटना का ज़िक्र किया है. गनीमत ये रही कि हेतल की जान बाल-बाल बच गई. हेतल बताती हैं कि इस हादसे में उन्हें चोटें नहीं आईं. इसके साथ उन्होंने ईश्वर का शुक्रिया भी अदा किया है. हालांकि अभी भी अभिनेत्री सदमे में हैं.
हेतल यादव बताती हैं- ‘मैंने रात में करीब 8:45 पर पैकअप किया, जिसके बाद मैं फिल्म सिटी से घर के लिए निकली. मैं जैसे ही JVLR हाईवे पर पहुंची तो एक ट्रक ने मेरी कार को पीछे से टक्कर मार दी. ट्रक मेरी कार को धक्का मारते हुए किनारे तक ले गया. मेरी कार गिरने ही वाली थी. मैंने किसी तरह हिम्मत जुटाकर कार को रोका और अपने बेटे को कॉल की. मैंने अपने बेटे से पुलिस को इस बारे में सूचना देने को कहा, क्योंकि इस हादसे के बाद मैं शॉक में थी.’
बता दें, हेतल शिवानी राणा बनकर इमली शो में फैंस को इंप्रेस कर रही हैं. टीवी की दुनिया में वह पिछले 25 सालों से एक्टिव हैं. उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में बतौर ‘ज्वाला’ के किरदार से मिली थी.
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…