Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tere Naam Actress Bhumika : तेरे नाम की हेरोइन का बदल गया है लुक, फैंस बोले- क्या ये वही ‘राधे’ की ‘निर्जरा’ है?

Tere Naam Actress Bhumika : तेरे नाम की हेरोइन का बदल गया है लुक, फैंस बोले- क्या ये वही ‘राधे’ की ‘निर्जरा’ है?

Tere Naam Actress Bhumika   नई दिल्ली, Tere Naam Actress Bhumika फिल्म तेरे नाम से फेम में आयी भूमिका का लुक अब बिलकुल ही बदल चूका है. फिल्म में सीधे-साधे किरदार से प्रसिद्धि पाने वाली एक्ट्रेस को आज 18 साल बाद भी उतना ही पसंद किया जा रहा है. निर्जरा ने छोड़ी गहरी छाप साल […]

Advertisement
Tere Naam Actress Bhumika :
  • January 22, 2022 7:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Tere Naam Actress Bhumika

 

नई दिल्ली, Tere Naam Actress Bhumika फिल्म तेरे नाम से फेम में आयी भूमिका का लुक अब बिलकुल ही बदल चूका है. फिल्म में सीधे-साधे किरदार से प्रसिद्धि पाने वाली एक्ट्रेस को आज 18 साल बाद भी उतना ही पसंद किया जा रहा है.

निर्जरा ने छोड़ी गहरी छाप

साल 2003 में सलमान की फिल्म तेरे नाम में नज़र आयी भूमिका चावला को उनके भोले-भाले किरदार से काफी वाह-वाही मिली थी. इस किरदार में उनकी एक्टिंग और लुक्स ने लोगों को काफी इम्प्रेस किया था. फिल्म को अब तक उनकी और सलमान की केमिस्ट्री के लिए भी याद किया जाता है. हालाँकि इस फिल्म के बाद अभिनेत्री को किसी और फिल्म में अधिक नहीं देखा गया पर उन्होंने अपनी इस एक फिल्म से ही दर्शकों के मन में गहरी छाप छोड़ दी थी.

समुंद्र किनारे की सेल्फी हो रही वायरल

फिल्म को अब 18 साल हो चुके हैं. और भूमिका अब भी फैंस से अपने सोशल मीडिया पर कनेक्ट रहती हैं. फिल्म में भोली-भाली और मासूम निर्जरा का किरदार निभाने वाली भूमिका अब कुछ अलग दिखती है. उनकी लेटेस्ट फोटोज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. उनकी मासूमियत और भोलेपन में ज़रा भी बदलाव नहीं दिखता है. भूमिका की हाल ही की फोटोज में वो येलो कलर का लाइफ गार्ड जैकेट पहन कर समुंद्र की लहरों के साथ सेल्फी लेती नज़र आ रहीं हैं. खुले बालों में भूमिका काफी स्टाइलिश नज़र आ रही हैं.

छोटा रहा करियर पर किरदार थे जानदार

निर्जरा के करैक्टर से फेमस होने वाली भूमिका ने अपने फिल्म करियर में अब तक काम ही फिल्में की. उन्हें सलमान के साथ ही दिल ने जिसे अपना कहा में भी देखा गया. इसके साथ ही भूमिका को रन, धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी जैसी फिल्मों में भी देखा गया हैं,

 

UP Election 2022 : यूपी चुनाव में सपा-रालोद गठबंधन को समर्थन देकर नरेश टिकैत ने लिया यू टर्न

IIT Bombay: IIT बॉम्बे में छात्र ने की आत्महत्या, सातवीं मंज़िल से कूदकर की आत्महत्या

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement