बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान की फिल्म तेरे नाम तो आपको याद ही होगी. साल 2003 में ये फिल्म रिलीज हुई जिसमें सलमान खान ने राधे मोहन का किरदार निभाया था. फिल्मी पर्दे पर सलमान खान के इस रोल को काफी पसंद किया गया. सलमान खान का लुक इस फिल्म में काफी अलग था और उनका अंदाज भी हर किसी को पसंद आया. तो अब इस फिल्म को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए अच्छी खबर है. फिल्म के निर्देशक सतीश कौशिश अब तेरे नाम का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम हो गया है और अब फिल्म के हीरो का ऐलान बाकी है.
मुंबई मिरर्र से बातचीत में निर्देशक सतीश कौशिश ने बताया, जी हां मैं तेरे नाम 2 बनाने जा रहा हूं. फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो गई है. हालांकि सतीश कौशिश ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि इस फिल्म में गैंगस्टर का किरदार सलमान खान ही निभाएंगे. दरअसल तेरे नाम 2 की कहानी एक गैंगस्टर के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी. सलमान खान के फैंस एक बार फिर से उन्हें तेरे नाम 2 में देखने के लिए उत्सुक हो जाएंगे इस खबर को देखने के बाद.
बता दें तेरे नाम फिल्म कई मामलों में खास रही. इस फिल्म ने जहां बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की, वहीं इस फिल्म को फिल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. अभिनेत्री भूमिका चावला ने तेरे नाम फिल्म से बॉलीवुड में कदम. इस फिल्म के हिट होने के साथ ही सलमान खान ही हेयरस्टाईल भी खूब पॉपुलर हुई. कई लड़कों ने तेरे नाम हेयर स्टाइल कराई.
अब सवाल ये उठता है कि क्या सलमान खान फिल्म तेरे नाम के सीक्वल में नजर आएंगे क्योंकि इस समय तो वो अपनी फिल्मों की एक के बाद एक शूटिंग में काफी व्यस्त हैं.
सलमान खान ने हाल ही में अपनी फिल्म भारत की शूटिंग खत्म की उसके फौरन बाद उन्होंने दबंग 3 की शूटिंग शुरू की. वहीं सलमान खान आलिया भट्ट के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह की भी शूटिंग शुरू करेंगे. सलमान खान अपनी फिल्मों में काफी व्यस्त हैं तो ऐसा में मुश्किल ही है कि वो तेरे नाम 2 की शूटिंग कर पाएं.
Salman Khan Bharat Poster: सलमान खान की फिल्म भारत का पोस्टर शेयर कर नागपुर पुलिस ने दिया खास मैसेज
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…