Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tere Naam 2: सतीश कौशिक ने तैयार की तेरे नाम 2 की स्क्रिप्ट, क्या सलमान खान निभाएंगे राधे मोहन का किरदार?

Tere Naam 2: सतीश कौशिक ने तैयार की तेरे नाम 2 की स्क्रिप्ट, क्या सलमान खान निभाएंगे राधे मोहन का किरदार?

Tere Naam 2: सलमान खान की सुपरहिट फिल्म तेरे नाम के सीक्वल की तैयारी शुरू हो गई है. फिल्म के निर्देशक सतीश कौशिक ने फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार कर ली है और अब बस हीरो का नाम तय होना बाकी है.

Advertisement
salman khan tere naam 2
  • April 23, 2019 11:10 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान की फिल्म तेरे नाम तो आपको याद ही होगी. साल 2003 में ये फिल्म रिलीज हुई जिसमें सलमान खान ने राधे मोहन का किरदार निभाया था. फिल्मी पर्दे पर सलमान खान के इस रोल को काफी पसंद किया गया. सलमान खान का लुक इस फिल्म  में काफी अलग था और उनका अंदाज भी हर किसी को पसंद आया. तो अब इस फिल्म को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए अच्छी खबर है. फिल्म के निर्देशक सतीश कौशिश अब तेरे नाम का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम हो गया है और अब फिल्म के हीरो का ऐलान बाकी है. 

मुंबई मिरर्र से बातचीत में निर्देशक सतीश कौशिश ने बताया, जी हां मैं तेरे नाम 2 बनाने जा रहा हूं. फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो गई है. हालांकि सतीश कौशिश ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि इस फिल्म में गैंगस्टर का किरदार सलमान खान ही निभाएंगे. दरअसल तेरे नाम 2 की कहानी एक गैंगस्टर के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी. सलमान खान के फैंस एक बार फिर से उन्हें तेरे नाम 2 में देखने के लिए उत्सुक हो जाएंगे इस खबर को देखने के बाद. 

बता दें तेरे नाम फिल्म कई मामलों में खास रही. इस फिल्म  ने जहां बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की, वहीं इस फिल्म को फिल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. अभिनेत्री भूमिका चावला ने तेरे नाम फिल्म से बॉलीवुड में कदम. इस फिल्म के हिट होने के साथ ही सलमान खान ही हेयरस्टाईल भी खूब पॉपुलर हुई. कई लड़कों ने तेरे नाम हेयर स्टाइल कराई.

अब सवाल ये उठता है कि क्या सलमान खान फिल्म तेरे नाम के सीक्वल में नजर आएंगे क्योंकि इस समय तो वो अपनी फिल्मों की एक के बाद एक शूटिंग में काफी व्यस्त हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=5Q4mZk4Bc38

सलमान खान ने हाल ही में अपनी फिल्म भारत की शूटिंग खत्म की उसके फौरन बाद उन्होंने दबंग 3 की शूटिंग शुरू की. वहीं सलमान खान आलिया भट्ट के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह की भी शूटिंग शुरू करेंगे. सलमान खान अपनी फिल्मों में काफी व्यस्त हैं तो ऐसा में मुश्किल ही है कि वो तेरे नाम 2 की शूटिंग कर पाएं.

Salman Khan Dabangg 3: सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में कैमियो करते नजर आएंगे शाहरुख खान, जानिए कैसा होगा किरदार

Salman Khan Bharat Poster: सलमान खान की फिल्म भारत का पोस्टर शेयर कर नागपुर पुलिस ने दिया खास मैसेज

    

 

Tags

Advertisement