Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tera Intezaar box office prediction: सनी लियोनी-अरबाज खान की फिल्म ‘तेरा इंतजार’ पहले वीकेंड तक कर सकती है 5 करोड़ की कमाई

Tera Intezaar box office prediction: सनी लियोनी-अरबाज खान की फिल्म ‘तेरा इंतजार’ पहले वीकेंड तक कर सकती है 5 करोड़ की कमाई

सिनेमाघरों में तेरा इंतजार और कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी लग चुकी है. देखना ये है कि इन दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म दर्शकों को ज्यादा भाती है. लेकिन फिल्म समीक्षकों और फिल्म विशेषज्ञों के अनुसार फिल्म तेरा इंतजार कमाई के मामले में पहले दिन 1 से 2 करोड़ तक की कमाई कर पाएगी. वहीं वीकेंड तक ये फिल्म 7-8 करोड़ तक कमा पाएगी.

Advertisement
Sunny leone called mandakini, zeenat amaan and other 80s - 90s actresses as her inspiration
  • November 30, 2017 8:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की फिल्म तेरा इंतजार सिनेमाघरों में लग चुकी है. इस फिल्म के अपोसिट कॉमिडी स्टार कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी बॉक्सऑफिस पर लगी हुई है. दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बरकरार है. फिल्म समीक्षकों ने दोनों ही फिल्मों को काफी रोचक बताया है. फिल्म की कहानी और ऑडियंस की उत्सुकता को देखकर फिल्म तेरा इंतजार की कमाई का अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन 1 से डेढ़ करोड़ का बिजनेस कर पाएगी.

सनी लियोनी और अरबाज खान की फिल्म तेरा इंतजार की ओपनिंग किसी ब्लॉक ब्लासटर जैसी तो नहीं होगी. फिल्म विशेषज्ञों के अनुसार अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन 1 करोड़ के आस-पास का बिजनेस कर पाएगी. वहीं वीकेंड पर ये फिल्म 6-7 करोड़ रुपये तक की कमाई कर पाएगी. बता दें रोमांटिक और थ्रीलर तेरा इंतजार फिल्म में लीड रोल में सनी लियोनी और अरबाज खान है. इस फिल्म में पहली बार सनी लियोनी और अरबाज खान स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं.

गौरतलब है कि तेरा इंतजार फिल्म को राजीव वालिया ने डायरेक्ट किया है. जबकि अमन मेहता और बिजाल मेहता ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मुंबई में और कुछ हिस्से कच्छ और मॉरिशियस में शूट किए गए हैं. सनी लियोनी और अरबाज के अलावा सुधा चंद्रन, आर्य बब्बर और गौहर खान भी फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म तेरा इंतजार को बेजश्री फिल्म्स कंपनी के तहत बनाया गया है. इस फिल्म के गानों को यूट्यूब पर खूब पसंद किया गया था. सनी लियोन का जलवा फिल्म के जरिए लोगों को कितना भाता है ये तो फिल्म कमाई के आकंड़े सामने आने के बाद ही पता चल पाएगा.

Firangi First day Box Office Prediction: फिरंगी कपिल शर्मा की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाल!

Sunny Leone Photo: सनी लियोनी ने पति डेनियल वेबर के साथ कराया न्यूड फोटोशूट

https://youtu.be/lnAL1IsIADk

Tags

Advertisement