Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ब्लू सूट में कहर बरपा रहीं सामंथा अक्किनेनी, तेलगु एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर लगा दी इंटरनेट पर आग

ब्लू सूट में कहर बरपा रहीं सामंथा अक्किनेनी, तेलगु एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर लगा दी इंटरनेट पर आग

तेलगु फिल्मों की सुपर हॉट एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर किया है. इस फोटो में वे ब्लू सूट में कहर ढा रही हैं. सामंथा अक्किनेनी फिल्म यू टर्न में नजर आने वाली हैं. इसमें भूमिका चावला भी नजर आएंगी. सामंथा ने इस फिल्म का पोस्टर भी इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है.

Advertisement
Samantha Akkineni latest photo
  • August 13, 2018 5:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. तमिल फिल्मों की हॉट एक्ट्रेस और तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी की बहू सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया सनसनी फैला दी है. सामंथा अक्किनेनी ब्लू सूट में कहर ढा रही हैं. इस फोटो को साढ़े चार लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस फोटो को देखकर लग रहा है कि सामंथा अक्किनेनी ईयर रिंग्स का एड कर रही हों. साथ ही उनकी मनमोहक मुस्कान और झुकी हुई नजरें किसी को भी दीवाना बनाने के लिए काफी हैं.

सामंथा जल्द ही तेलगु फिल्म U Turn में नजर आने वाली हैं. एक दिन पहले ही उन्होंने फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें सामंथा, राहुल और भूमिका चावला नजर आ रही हैं. पोस्टर के हिसाब से अंदाज लगाया जा रहा है कि सामंथा इस फिल्म में अहम किरदार में नजर आएंगी. क्योंकि आधे पोस्टर में सबसे ऊपर समांथा हैं और आधे में अन्य किरदार.

फिल्म तेरे नाम और रन में सुशील लड़की का किरदार निभाने वाली भूमिका चावला बॉलीवुड से लगभग गायब ही हो गई हैं. ऐसे में वे तमिल फिल्म में नजर आने वाली हैं. यह भूमिका चावला के प्रशंसकों के लिए भी खुशखबरी का विषय है. अगर इस फिल्म का हिंदी डब्ड वर्जन आया तो हिंदी पट्टी के लोग भी फिल्म को देखना चाहेंगे. भूमिका चावला लंबे समय बाद यू टर्न के जरिए तेलगु फिल्मों में वापसी कर रही हैं. वे आखिरी बार फिल्म एम्.एस.धोनी में महेंद्र सिंह धोनी की बहन के किरदार में नजर आई थीं. अगर समांथा की बात की जाए तो वे कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. फिल्म यू टर्न 13 September 2018 को रिलीज होगी. फिल्म में सामंथा का किरदार काफी शानदार होगा और भूमिका उनका सपोर्ट करते नजर आएंगी.

https://www.instagram.com/p/BmWJrDHH1o0/?taken-by=samantharuthprabhuoffl

रेड साड़ी में फैंस के दिलों में आग भड़का रही मोनालिसा की ये फोटो

अभिजीत सावंत से सौरभी देब बर्मा तक जानिए अब कहां हैं Indian Idol के सभी विनर

https://www.instagram.com/p/BmVxddont7u/?taken-by=samantharuthprabhuoffl

https://www.instagram.com/p/BmOGBMRnHXS/?taken-by=samantharuthprabhuoffl

https://www.instagram.com/p/BmL3b9jnPHq/?taken-by=samantharuthprabhuoffl

https://www.youtube.com/watch?v=RVsDtliN8go

Tags

Advertisement