Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • तेलुगु फिल्म सुपरस्टार चिरंजीवी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज! आमिर खान ने किया सम्मानित

तेलुगु फिल्म सुपरस्टार चिरंजीवी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज! आमिर खान ने किया सम्मानित

नई दिल्लीः साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया. हैदराबाद में एक समारोह में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने उन्हें अपने हाथों से अवॉर्ड देकर सम्मानित किया. वर्ल्ड रिकॉर्ड का ये सम्मान चिरंजीवी भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर […]

Advertisement
  • September 23, 2024 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्लीः साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया. हैदराबाद में एक समारोह में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने उन्हें अपने हाथों से अवॉर्ड देकर सम्मानित किया.

वर्ल्ड रिकॉर्ड का ये सम्मान

चिरंजीवी भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में तेलुगु के साथ-साथ कई हिंदी, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. चिरंजीवी अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बन गए हैं. चिरंजीवी को अपने 45 साल के अभिनय करियर में 156 फिल्मों के 537 गानों में 24000 डांस मूव्स करने के लिए यह विश्व रिकॉर्ड सम्मान मिला है. आमिर खान ने चिरंजीवी को ये अवॉर्ड दिया और इस मौके पर आमिर ने उनकी फिल्मों और डांस मूव्स की भी तारीफ की.

क्या बोले चिरंजीवी ?

इस सम्मान के मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए चिरंजीवी ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बनेंगे और उन्होंने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए फैन्स को धन्यवाद दिया. चिरंजीवी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1978 में फिल्म ‘प्रणाम खारिदु’ से की थी. उन्होंने अपने करियर में अब तक 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. चिरंजीवी को 2006 में पद्म भूषण और 2024 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया है. उनके नाम तेलुगु फिल्म उद्योग में सबसे हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड भी है.

आमिर खान भी हैं फैन

यह कार्यक्रम पिछले रविवार को हैदराबाद में आयोजित किया गया था. इसमें अभिनेता आमिर खान बतौर मेहमान शामिल हुए. आमिर खान ने चिरंजीवी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का सर्टिफिकेट देकर उनकी तारीफ की. आमिर खान ने चिरंजीवी को गले लगाया और उनकी तारीफ में कहा, ”यहां आना मेरे लिए खुशी और सम्मान की बात है. “मैं चिरंजीवी जी और उनके प्रशंसकों को देखकर खुश हूं और मुझे अपने बीच शामिल करने के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं, क्योंकि मैं भी उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.”

खुद फ़ोन करके आमिर को बुलाया

आमिर खान ने बताया कि जब चिरंजीवी ने मुझे फोन किया और इस इवेंट में आने के लिए कहा तो मैंने कहा कि आपको सिर्फ ऑर्डर करना होगा, रिक्वेस्ट नहीं. उन्होंने ये भी कहा कि मुझे खुशी है कि चिरंजीवी को ये अवॉर्ड मिला.

Also read…

प्लेबॉय के… बिना कपड़ों के किया शूट, पी शराब, जानें कौन हैं वो इंडियन एक्ट्रेस?

Advertisement