Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Telugu Actress Naga Jhansi Commit Suicide: तेलुगू एक्ट्रेस नागा झांसी ने की आत्महत्या, बॉयफ्रेंड ने शादी से किया था इंकार

Telugu Actress Naga Jhansi Commit Suicide: तेलुगू एक्ट्रेस नागा झांसी ने की आत्महत्या, बॉयफ्रेंड ने शादी से किया था इंकार

Telugu Actress Naga Jhansi Commit Suicide: तेलुगू एक्ट्रेस नागा झांसी ने आत्महत्या कर ली है. नागा झांसी के फ्लैट में फांसी पर लटका हुआ शव पाया गया. रिपोर्ट के मुताबिक झांसी अपने ब्वॉयफ्रेंड सूर्या से शादी करना चाहती थी लेकिन सूर्या के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे इसलिए सुर्या ने शादी के लिए मना कर दिया.शायद अपने प्यार में असफलता के कारण नागा झांसी ने ऐसा किया है.

Advertisement
  • February 6, 2019 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तेलुगू की मशहूर एक्ट्रेस नागा झांसी (21) ने बुधवार को हैदराबाद में अपने घर पर आत्महत्या कर ली है. 21 साल की अभिनेत्री को हैदराबाद के श्री नगर कॉलोनी में अपने फ्लैट में फांसी पर लटका हुआ पाया गया जिससे पूरे तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में रोष का माहौल है. इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गांधी अस्पताल भेज दिया. पुंजागुट्टा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है बता दें आत्महत्या के समय नागा झांसी घर पर अकेली थी.

फांसी लगाने के पिछे क्या वजह है अबतक किसी को पता नहीं चल पाया है लेकिन सूत्रों का कहना है कि कुछ दिन पहले उनके ब्वॉयफ्रेंड सूर्या ने शादी के लिए मना कर दिया था जिसके बाद नागा झांसी डिप्रेशन में चली गई थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक झांसी अपने ब्वॉयफ्रेंड सूर्या से शादी करना चाहती थी लेकिन सूर्या के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे इसलिए सुर्या ने शादी के लिए मना कर दिया. झांसी के परिवार वालों का भी यही कहना है कि झांसी, सूर्या से प्यार करती थी और काफी दिनों से डिप्रेशन में थी. शायद अपने प्यार में असफलता के कारण ऐसा किया है.

बता दें झाँसी ने एमएए टीवी पर “पवित्रा बंधन” सहित अलग-अलग सिरियल में काम किया है वह पिछले कुछ महीनों से अमीरपेट इलाके में ब्यूटी पार्लर चला रही थी इस बीच, झांसी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया था और पुलिस कॉल डेटा और चैट रिकॉर्ड की जांच कर रही है.

Tragedy At Film Kabir Singh Set: मसूरी में चल रही शाहिद कपूर-कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह के सेट पर हुआ बड़ा हादसा

Arjun kapoor Malaika Arora Party Photo: गौरी खान के साथ पार्टी में करिश्मा कपूर,मलाइका आरोड़ा और अर्जुन कपूर ने जमाया रंग, फोटो वायरल

Tags

Advertisement