Ritu Raj Singh: एक्टर ऋतुराज सिंह का 59 साल की उम्र में हुआ निधन, कार्डियक अरेस्ट के कारण गई जान

मुंबई: टेलीविजन एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है. बता दें कि उन्होंने 1993 में प्रसारित ‘होगी अपनी बात’, ‘ज्योति’, ‘हिटलर दीदी’, ‘शपथ’, ‘वॉरियर हाई’, ‘आहट’ , ‘अदालत’ और ‘दीया और बाती हम’ समेत कई भारतीय टीवी शो में अपना नाम कमाया है और विभिन्न भूमिकाएँ निभाईं. दरअसल एक्टर की अचानक मौत के बारे में जानकर फैंस हैरान रह गए है. हालांकि एक्टर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.

एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन

लोकप्रिय टीवी शो आ चुके नज़र

ऋतुराज सिंह हाल ही में पॉपुलर टीवी शो अनुपमा में नजर आए थे. एक्टर की अचानक निधन की खबर के बाद टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है. ऋतुराज ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे कई अन्य लोकप्रिय टीवी शो में भी नजर आ चुके हैं. बता दें कि एक्टर की निजी जिंदगी की जाए तो ऋतुराज सिंह का पूरा नाम ऋतुराज सिंह चंद्रावत सिसौदिया था, और उनका जन्म राजस्थान के कोटा में एक सिसौदिया राजपूत परिवार में हुआ था.

ऋतुराज सिंह ने अपनी शिक्षा दिल्ली में पूरी की, और वो 1993 में मुंबई आए और अभिनेता बनने का फैसला किया, ऋतुराज अब तक कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिनमें एक खेल राजनीति और बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी कई फिल्में शामिल हैं. दरअसल ऋतुराज सिंह ने 12 साल तक बैरी जॉन थिएटर एक्शन ग्रुप (TAG) के साथ दिल्ली के थिएटरों में काम किया और ज़ी टीवी पर प्रसारित लोकप्रिय हिंदी टीवी शो ‘तोल मोल के बोल’ में भी दिखाई दिए है.

सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने दी श्रद्धांजलि

टेलीविजन एक्टर ऋतुराज सिंह

टीवी के दिग्गज सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ जुड़कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बता दें कि एक यूजर ने लिखा कि “‘सुलझे हुए अभिनेता को बुलाया”, तो दूसरे यूजर ने लिखा “भगवान उनकी आत्मा को शांति दे”, उनका अभिनय सराहनीय है, मैं जो देखता था उसके आधार पर ही शो देखता था. ये उनकी जाने की उम्र नहीं थी.

अब मोबाइल पर बिना इंटरनेट के भी देख सकेंगें Live TV, जानें कौनसी सर्विस से और कैसे मिलेगा लाभ ?

Tags

"Ritu raj singhindia news inkhabarritu raj singh passed awayrituraj singhrituraj singh agerituraj singh cardiac arrestrituraj singh deathrituraj singh diedwho is rituraj sing
विज्ञापन