TV actor Abhimanyu Chaudhary Arrested: टीवी ऐक्टर अभिनेता अभिमन्यु चौधरी और उनके दोस्त के साथ एक लोखंडवाला सैलून के कर्मचारी पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. टीवी ऐक्टर अभिमन्यु चौधरी और उनके दोस्त के साथ एक लोखंडवाला सैलून के कर्मचारी पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक अभिमन्यु पर आरोप है कि उन्होंने सैलुन के कर्मचारी पर चाकुओं से हमला किया है. दरअसल, 16 मई को अभिमन्यु की दोस्त उस सैलुन में मसाज के लिए गई थी. मसाज करते समय सैलुन के कर्मचारी ने उन्हें गलत तरीके से छुने की कोशिश की थी. जिसके बाद अभिमन्यु की दोस्त ने फोन कर के बुलाया था.
सैलुन में अपने दोस्तों के साथ पहुंचे अभिमन्यु ने सैलुन के कर्मचारी पर चाकु से हमला कर दिया और मारपीट की. जिसके बाद बात आगे बढ़ गई और सैलुन के कर्मचारी ने अभिमन्यु और उनके दोस्तो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दिया है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने अभिमन्यु और उनके दोस्तों को हिरासत में ले लिया है. ये पूरी घटना सैलुन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है.
https://www.instagram.com/p/BrSiT7tDt6m/
बता दें अभिमन्यू और उनके दोस्त पर आईपीसी की धारा 354.324,326 के तहत दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही अभिमन्यू की दोस्त ने 4 दिन बाद खुद के साथ हुए छेड़छाड के आरोप में सैलुन के कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कराई है. लेकिन हॉस्पिटल में एडमिट होने के कारण पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. पुलिस का कहना है कि सैलुन के कर्मचारी जैसे ही ठीक होता है. उसे हिरासत में ले लिया जाएगा.
https://www.instagram.com/p/BrArgxBDlDa/
बता दें अभिमन्यु चौधरी अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके हैं. फिल्म डेल्ही-बेल्ही में उन्होंने बतौर असिटेंट डायरेक्टर काम किया है.
https://www.instagram.com/p/Bq4B6GWDutL/
https://www.instagram.com/p/BoMnpw-FzNw/
https://www.instagram.com/p/Bm_KsuqF53w/