Advertisement

‘काम ना मिलने पर मकान मालिक ने मांगे Sexual फेवर…’ सालों बाद झलका मराठी अभिनेत्री का दर्द

नई दिल्ली : मराठी सिनेमा की अभिनेत्री तेजस्विनी पंडित का हाल ही में दिया गया इंटरव्यू काफी सुर्खियों में है. जहां उनका संघर्ष सुनने वाला हर कोई हैरान है. उन्होंने बताया कि कैसे जब वह पुणे में रहा करती थीं तो उनके साथ हादसा हुआ था. उन्होंने खुलासा किया कि जब वह किराए के घर […]

Advertisement
‘काम ना मिलने पर मकान मालिक ने मांगे Sexual फेवर…’ सालों बाद झलका मराठी अभिनेत्री का दर्द
  • December 20, 2022 4:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : मराठी सिनेमा की अभिनेत्री तेजस्विनी पंडित का हाल ही में दिया गया इंटरव्यू काफी सुर्खियों में है. जहां उनका संघर्ष सुनने वाला हर कोई हैरान है. उन्होंने बताया कि कैसे जब वह पुणे में रहा करती थीं तो उनके साथ हादसा हुआ था. उन्होंने खुलासा किया कि जब वह किराए के घर में रहती थीं तो उनके मकान मालिक ने उनके साथ काफी खराब बर्ताव किया था.

मकान मालिक ने माँगा फेवर

अभिनेत्री बताती हैं कि जिस घर में वह किराए पर रहा करती थीं उस घर के मकान मालिक ने एक बार उनसे चौंका देने वाली कही. वह बताती हैं कि उनके अपार्टमेंट का मालिक एक कॉर्पोरेटर था. उसने अभिनेत्री से किराए के बदले में सेक्शुअल फेवर माँगा था. तेजस्विनी बताती हैं कि ये मामला साल 2009-10 का है. उस वक्त अभिनेत्री पुणे में सिंहगढ़ रोड पर किराए के अपार्टमेंट में रहा करती थीं. उस दौरान उनकी केवल 1 से 2 फिल्में रिलीज़ हुई थीं और वह स्ट्रगल कर रही थीं.

फेंक दिया पानी का गिलास

अभिनेत्री आगे कहती हैं कि यह उनके लिए काफी मुश्किल समय रहा था. जब वह किराया देने के लिए उनके ऑफिस पहुंची थीं तो उसने सीधे तौर पर अभिनेत्री को ये ऑफर दिया. उनके शब्दों में, ‘मुझसे किराए के बदले सेक्शुअल फेवर मांगा.’ अभिनेत्री ने कहा उस समय मैंने टेबल पर रखा पानी से भरा गिलास उसके मुंह पर फेंक कर मारा था. और मैंने उससे कहा कि ये सब चीज़ें करने के लिए मैं इस प्रोफेशन में नहीं आई हूं नहीं तो मैं अपार्टमेंट में नहीं रहती.’

ऐसा क्यों हुआ?

अभिनेत्री आगे कहती हैं कि उस समय वह आर्थिक रूप से काफी कमजोर हुआ करती थीं. इसके अलावा उनके प्रोफेशन की वजह से उन्हें जज किया जाता था. इसलिए उनके साथ ये घटना हुई. हालांकि अभिनेत्री ने इस घटना को अपने जीवन का सबसे बड़ा लर्निंग एक्सपीरियंस बताया है. इस पूरे इंटरव्यू को सुनने वाले फैंस अभिनेत्री की हिम्मत की दात दे रहे हैं. उनके फैंस ने उन्हें काफी स्ट्रांग बताया है.

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Advertisement