नई दिल्ली : बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में ‘नागिन 6’ के लीड एक्ट्रेस से उठा पर्दा। सलमान खान(Salman Khan) ने तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) का नाम लेते हुए प्रोमो (Promo)दिखाया। उस वीडियो में तेजस्वी (Tejasswi Prakash) के नाम खुलासा किया है। बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीतने के बाद तेजस्वी (Tejasswi Prakash) अब नागिन 6 सीरियल में आने के लिए तैयार है.
एकता कपूर (Ekta Kapoor) को आखिरकार अपनी नागिन 6 (Naagin 6) सीरियल के लिए नागिन मिल गई है। उन्होंने खुद नई ‘नागिन’ के नाम का खुलासा किया है. ये कोई और नहीं बल्कि ‘बिग बॉस सीजन 15’ की विजेता तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) हैं. बहुत जल्द तेजस्वी ‘नागिन 6’ (Naagin 6) में नजर आने वाली।
‘नागिन 6’ (Naagin 6) की लीड एक्ट्रेस के चेहरे से पर्दा हटा. सलमान खान ने तेजस्वी प्रकाश का नाम लेते हुए प्रोमो दिखाया। उस वीडियो में तेजस्वी (Tejasswi Prakash) के नाम का खुलासा किया है। जिसमें तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के नाम का खुलासा किया .
कुछ समय पहले ही ‘नागिन 6’ (Naagin6 Promo Release) का प्रोमो रिलीज किया था. नागिन 6 के प्रोमो को शेयर करते हुए इस प्रोमो में कहा- ‘वर्ष 2019 अब तक के संसार में सब कुछ नॉर्मल चल रहा था. वर्ष 2020 एक महामारी ने पूरी दुनिया को जकड़ लिया.
लेकिन बदल रही है दुनिया और बदल चुकी है नागिन. नागिन जल्द सिर्फ कलर्स पर. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा- ‘इस बदलती दुनिया के रंग देख, लौट रही है वो जिसका सबको इंतजार है, नागिन 6 जल्द ही.’ कोलोर्स टीवी पर प्रकाशित होने वाला है।
सीरियल नागिन 6′ के ऐलान के बाद से ही कई अभिनेत्रियों के नाम सुनने को मिल रहे थे. यहाँ तक की शिवांगी खेडकर से लेकर कई नाम और सुनने में मिले थे. लेकिन आखिरी में शो की लीड एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश बनी है।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…