Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tejasswi Prakash का पहनावें पर सवाल उठाने वालों पर फूटा गुस्सा, हेटर्स को दिया करारा जवाब

Tejasswi Prakash का पहनावें पर सवाल उठाने वालों पर फूटा गुस्सा, हेटर्स को दिया करारा जवाब

मुंबई: ग्लैमर इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस की एक्टिंग के साथ-साथ लोगों की नजर उनके फैशन सेंस पर भी होती है. इंडस्ट्री की कई हीरोइनों को उनके एक्सपेरिमेंटल फैशन सेंस के लिए काफी प्रशंसा मिलती हैं तो दूसरी तरफ किसी के फैशन को भद्दा कहा जाता है या उसका मजाक भी बनाया जाता है. कई बार टीवी […]

Advertisement
Tejasswi Prakash On Trolls
  • April 20, 2023 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: ग्लैमर इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस की एक्टिंग के साथ-साथ लोगों की नजर उनके फैशन सेंस पर भी होती है. इंडस्ट्री की कई हीरोइनों को उनके एक्सपेरिमेंटल फैशन सेंस के लिए काफी प्रशंसा मिलती हैं तो दूसरी तरफ किसी के फैशन को भद्दा कहा जाता है या उसका मजाक भी बनाया जाता है. कई बार टीवी की पोपॉपुलर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को भी उनके पहनावें के लिए कई बार जज किया गया है. हाल ही में, अभिनेत्री ने जज करने वालों को जमकर फटकार लगाई है.

दरअसल, हाल ही में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश भी शामिल होने के लिए पहुंची थीं. हर बार की तरह अभिनेत्री ने अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट किया था. बता दें एक्ट्रेस पैंट-सूट के साथ व्हाइट फूलों के गजरे और चोकर सेट पहने नजर आई थी. हालांकि तमाम लोगों को उनका ये स्टाइल बेहद पसंद आया था, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी थे, जिन्होंने तेजस्वी को ट्रोल किया.

Karan Kundrra, Tejasswi Prakash dressed to perfection for Baba Siddique's Iftar  party

ट्रोलर्स को तेजस्वी का जवाब

अब टीवी की मशहूर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने एक इंटरव्यू में मीडिया से हुई बातचीत में ट्रोलर्स को मुहतोड़ जवाब दिया है. जिसमें तेजस्वी ने कहा कि जो कोई भी मेरे ड्रेसिंग सेंस के लिए मुझे नफरत देता है, यह एक चॉइस है, जिसे मैंने बनाया है, क्योंकि मैं इसे ऑर्गेनिक रखना पसंद करती हूं.

तेजस्वी प्रकाश के टेलीविजन शो

एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने अपना करियर ‘संस्कार- धरोहर अपनों की’ से शुरू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस को शो ‘स्वरागिनी’, ‘पेहरेदार पिया की’, ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’, ‘कर्ण संगिनी’, ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ जैसे टीवी शोज में देखा गया. एक्ट्रेस को ज्यादा सफलता तब हासिल हुई जब वह ‘बिग बॉस 15’ की विनर बनी. इसी के चलते फिर उन्हें ‘नागिन 6’ का ऑफर भी आ गया. आज के समय में तेजस्वी टेलीविजन की सबसे महंगी और कामयाब अभिनेत्रियों में से एक हैं.

यह भी पढ़ें-

कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट

Karnataka Elections: राहुल गांधी बोले- PM मोदी ने अडानी को हजारों करोड़ दिए, हम कर्नाटक के लोगों की मदद करेंगे

Advertisement