Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बर्थडे सेलिब्रेशन छोड़ ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ में तेजस्वी पहुंची गेस्ट बनकर

बर्थडे सेलिब्रेशन छोड़ ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ में तेजस्वी पहुंची गेस्ट बनकर

तेजस्वी प्रकाश नई दिल्ली : बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए गोवा जाने से पहले करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ में देखा गया है, करण डांस शो को होस्ट करते हैं. तेजस्वी करण को गेस्ट बतौर शो में ज्वाइन की थी। कपल बॉन्डिंग शेयर करते है टीवी एक्टर करण […]

Advertisement
बर्थडे सेलिब्रेशन छोड़ ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ में तेजस्वी पहुंची गेस्ट बनकर
  • June 12, 2022 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

तेजस्वी प्रकाश

नई दिल्ली : बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए गोवा जाने से पहले करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ में देखा गया है, करण डांस शो को होस्ट करते हैं. तेजस्वी करण को गेस्ट बतौर शो में ज्वाइन की थी।

कपल बॉन्डिंग शेयर करते है

टीवी एक्टर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में शुरू हुई थी. बता दे कि इस शो में जितने भी कपल्स बने, शो छोड़ने के बाद उन कपल्स ने अपने रास्ते अलग कर लिए, लेकिन करण और तेजस्वी के साथ बिल्कुल अलग ही देखने को मिला. दोनों एक-दूसरे के साथ हैं.

हाल ही में करण, तेजस्वी प्रकाश का बर्थडे सेलिब्रेट करके गोवा से वापस लौटे हैं. कपल, एक-दूसरे के साथ मजबूत बॉन्डिंग शेयर करते हैं. फैन्स इनकी शादी का इंतज़ार कर रहे हैं. कयास लगाए जा रहे है कि इस साल के अंत तक इन दोनों की शादी हो जाएगी।

बर्थडे सेलिब्रेशन छोड़ शो में पहुंची : तेजस्वी प्रकाश

बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए गोवा जाने से पहले कपल को रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ में देखा गया. हालांकि, एक्टर इस शो को होस्ट करते हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने उन्हें यहां स्पेशल गेस्ट ज्वॉइन किया था. एक्ट्रेस नीतू कपूर, जो इस शो में जज हैं, उन्होंने दोनों की लव स्टोरी देखने और सुनने के बाद अपना जजमेंट दिया. 

नीतू कपूर पिलर की तरह खड़ी रही

नीतू कपूर ने कपल की लव स्टोरी को अपनी और ऋषि कपूर की लव स्टोरी जैसा बताया है. नीतू कपूर ने कहा, “मेरा और ऋषि जी का रिलेशनशिप भी करण और तेजस्वी जैसा ही था. हम दोनों मिले, जब हमने साथ में काम किया. और हमें प्यार हो गया.”

तेजस्वी और करण के चाहने वालों के लिए यह मोमेंट बहुत ही ख़ास होने वाला है. इस वीकेंड ये एपिसोड शो का खास होने वाला है. ऋषि और नीतू ने हमेशा ही कपल गोल्स दिए हैं. जब एक्टर ऋषि कपूर कैंसर से पीड़ित थे तो नीतू उनके साथ पिलर जैसी खड़ी रही थीं. 

घुटनों के बल बैठकर प्रपोज़ किया : तेजस्वी

कलर्स टीवी ने करण और तेजस्वी की प्यारी सी एक वीडियो शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था. एक्ट्रेस ने रोमांटिक गाने पर ‘तू आता है सीने में….’ करण के लिए परफॉर्म करते हुए एंट्री करती हैं.

एक्ट्रेस को देखकर करण की खुशी का अंदाज़ा नहीं लगा सकते. वहीँ तेजस्वी घुटनों पर बैठकर करण को प्रपोज करते दिखने वाली है. तेजस्वी का ये प्यार देखकर करण की आंखों की चमक डबल होते दिखेगी।

यह भी पढ़ें :

रांची: हिंसा प्रभावित इलाकों में पुलिस का सख्त पहरा, 12 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू

एक से लव मैरिज दूसरे से अरेंज अब तीसरे संग भागी महिला, पतियों ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Advertisement