Valentine day google doodle नई दिल्ली. Valentine day google doodle विश्वभर में इस्तेमाल किया जाने वाला फेमस सर्च इंजन गूगल हर बार स्पेशल मौको या त्यौहार पर कुछ न कुछ नया डूडल अपने ग्राहकों के लिए लेकर आता है. इस वैलेंटाइन डे के अवसर पर गूगल ने एक खास डूडल तैयार किया है. वैलेंटाइन डे […]
नई दिल्ली. Valentine day google doodle विश्वभर में इस्तेमाल किया जाने वाला फेमस सर्च इंजन गूगल हर बार स्पेशल मौको या त्यौहार पर कुछ न कुछ नया डूडल अपने ग्राहकों के लिए लेकर आता है. इस वैलेंटाइन डे के अवसर पर गूगल ने एक खास डूडल तैयार किया है. वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है, इस दिन कपल एक दूसरे को तौफें और अपने प्यार के जरिए अलग-अलग सरप्राइज देते है. इसी मौके पर गूगल ने भी सभी को इस दिन की शुभकामनाए देते हुए एक रोमैंटिक डूडल शेयर किया है. इससे न सिर्फ आप एक गेम का आनंद ले सकते हैं बल्कि फूलों की वर्षा की तरह एक सीन क्रिएट कर सकते हैं.
गेम का आनद लेने के लिए आपको इसे नीचे दिए गए टूल की मदद से खेलना होगा. उसके बाद आप अलग हो चुके हेमस्टर्स (चूहे जैसी प्रजाति) को मिलना होगा. इनके मिलन के बाद एक गाना बजेगा, जिसमें आप हार्ड शेप के फूलों की वर्षा कर सकते हैं. इस गेम को खेलने के लिए सभी यूजर्स को पहले गूगल ब्राउज़र को ओपन करना होगा। इसके बाद सर्च बार के ऊपर नजर आ रहे है, वीडियो पर क्लिक कर दें. अब दो हेमस्टर्स (चूहे जैसी प्रजाति) साथ नजर आएंगे और उसके बाद वह अलग हो जाएंगे. उस पर क्लिक करें और गेम का आनद लें.
ध्यान रखे आपको यह गेम निचे दिए गए टूल्स की मदद से खेलना होगा।