Advertisement

Netflix पर Tooth Pari का टीजर रिलीज, मुख्य किरदार में है शांतनु और तान्या

मुंबई। टूथ परी वेब सीरीज का टीजर आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गया है जिसकी घोषणा वर्ल्ड ओरल हाइजीन डे यानी 20 मार्च को की गई थी। आपको बता दें कि इस सीरीज बॉलीवुड अभिनेता शांतनु माहेश्वरी अहम किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे। बॉलीवुड अंदाज की वैंपायर लव स्टोरी टूथ परी के टीजर से इसके […]

Advertisement
Netflix पर Tooth Pari का टीजर रिलीज, मुख्य किरदार में है शांतनु और तान्या
  • April 11, 2023 3:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। टूथ परी वेब सीरीज का टीजर आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गया है जिसकी घोषणा वर्ल्ड ओरल हाइजीन डे यानी 20 मार्च को की गई थी। आपको बता दें कि इस सीरीज बॉलीवुड अभिनेता शांतनु माहेश्वरी अहम किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे।

बॉलीवुड अंदाज की वैंपायर लव स्टोरी

टूथ परी के टीजर से इसके स्टोरी का आईडिया आप आराम से लगा सकते हैं। ये सीरीज एक प्रेम कथा पर आधारित है जिसमें शांतनु एक डॉक्टर का किरदार निभाते हुए नज़र आ रहे हैं वही उनकी को-स्टार तान्या रूमी नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं जो कि एक वैंपायर है। ये वेब सीरीज 20 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर लांच होगी जिसका फैंस काफी बेसब्री से इंतज़ार भी कर रहे हैं।

जाने टीजर में क्या है ?

इस टीजर में शांतनु डेंटिस्ट की रोल में नज़र आ रहे जिनके क्लिनिक में रूमी जो की मुख्य अभिनेत्री है वो एंट्री करती है। रूमी डॉक्टर के पास अपने जांच के लिए पहुंचती है और चेक-अप के दौरान डेंटिस्ट के हाथ एक छोटा सा कट लग जाता और उनके हाथ से खून की कुछ बूंदे रूमी के मुंह में चली जाती है जिससे रूमी को एक अलग अहसास होता है और पता चलता है की वो एक वैंपायर है ,जिसके बाद शांतनु यानी डेंटिस्ट वहीं बेहोश हो जाते हैं।

कहानी में है कोलकाता का टच

बता दें कि टूथ परी के डायरेक्टर प्रीतम दासगुप्ता बंगाली है। उन्होंने इस सीरीज को कोलकाता के परिवेश को आधार बनाते हुए डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में शांतनु के साथ-साथ आदिल हुसैन, रेवती, सिकंदर खेर, सास्वत चटर्जी, तिलोत्तमा शोम और अन्य कलाकार भी अहम् भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे।

ये भी पढ़े :- 

Varun Dhawan: वरुण धवन बनने वाले हैं पापा, ट्विटर पर हो रहा है वीडियो वायरल

करीना कपूर ने बताया कि 5 साल से एक ही ट्रैक पैंट पहन रहे हैं सैफ अली खान, छेद वाली टी-शर्ट का भी किया खुलासा

Advertisement