मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ साल 2001 में रिलीज हुई थी और इतना ही नहीं ये सुपरहिट भी रही थी. फिल्म में सकीना और तारा सिंह की लव स्टोरी दर्शकों के दिल में उतर गई थी. हाल ही में इस फिल्म को दोबारा थिएटर्स मे रिलीज किया गया है. वहीं अब दर्शक इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में फैंस को हैरान करते हुए फिल्म के मेकर्स ने आज साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ का टीजर रिलीज कर दिया है.
दरअसल सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ के टीजर की शुरुआत एक महिला की आवाज मे बोले गए डायलॉग से होती है. इस जबरदस्त टीजर की शुरुवात में वो कहती है कि दामाद है वो पाकिस्तान का..,उसे नारियल दो..,टीका लगाओ वरना वो इस बार दहेज में पाकिस्तान ले जाएगा. इसके बाद सनी देओल की लाहौर में शानदार एंट्री नजर आ रही है. इस धमाकेदार टीजर में सनी देओल इस बार हैंडपंप की जगह एक बड़ा का कार्ट व्हील लेकर गुस्से में घुमाते हुए अपने दुश्मनों का खात्मा करते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद ही स्क्रीन पर लिखा हुआ नजर आता है तारा सिंह इज बैक. वहीं ये मोस्ट अवेटेड फिल्म इस साल 2023, अगस्त 11 को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. इतना ही नहीं फैंस इस फिल्म में सकीना और तारा की जोड़ी को देखने के लिए भी काफी बेताब है.
वहीं निर्देशक अनिल शर्मा का कहना है कि फिल्म गदर 2 का टीज़र दर्शको को यह संकेत देने के लिए था कि तारा, सकीना और जीते एक बार फिर दिल जीतने के लिए वापस आ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमने सोचा कि इस फिल्म की लीगेसी को 22 साल बाद भी जिंदा रखने के लिए अपने फैंस को धन्यवाद देने का यह सबसे अच्छा तरीका है.
ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल
बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा