Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • साउथ स्टार जीवा और राशि खन्ना स्टारर फ़िल्म ‘’अगथिया’’ का टीजर रिलीज, फैंस बोले छोटा पैकेट बड़ा धमाका

साउथ स्टार जीवा और राशि खन्ना स्टारर फ़िल्म ‘’अगथिया’’ का टीजर रिलीज, फैंस बोले छोटा पैकेट बड़ा धमाका

फिल्म 'अगथिया ऐन्जल वर्सेज डेविल' का एक्साइटिंग टीज़र हाल ही में रिलीज हुआ है। टीज़र में सस्पेंस और थ्रिल का जबरदस्त तड़का है। बता दें 1 मिनट 13 सेकंड के इस वीडियो की शुरुआत विशाल समुद्र की लहरों और हरे-भरे जंगलों के बीच एक घर से होती है.

Advertisement
Agathiya film Teaser
  • January 4, 2025 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

मुंबई: फैंटेसी,सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर फ़िल्में दर्शकों को हमेशा से पसंद आती रही है. वहीं एक ऐसी ही फिल्म ‘अगथिया ऐन्जल वर्सेज डेविल’ का एक्साइटिंग टीज़र हाल ही में रिलीज हुआ है। वेल्स फिल्म्स इंटरनेशनल और वैमइंडिया के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता डॉ. इशारी के गणेश और अनीश देवहैं, जबकि लेखन और निर्देशन की जिम्मेदारी पी. ए. विजय ने निभाई है।

मैग्नीफाइंग ग्लास और पुरानी पुस्तक

टीज़र में सस्पेंस और थ्रिल का जबरदस्त तड़का है। बता दें 1 मिनट 13 सेकंड के इस वीडियो की शुरुआत विशाल समुद्र की लहरों और हरे-भरे जंगलों के बीच एक घर से होती है, जहां एक व्यक्ति हाथ में मैग्नीफाइंग ग्लास लेकर पुरानी पुस्तक में कुछ खोज रहा है। इसके साथ ही बैकग्राउंड में आवाज आती है जो 1940 में एक बंगले में हुई अजीब दुर्घटना का जिक्र करती है। इसके बाद एक बड़े से तहखाने को खोलने, अंग्रेज अधिकारी के निशाने साधने और पुराने लकड़ी के बक्से के ताले को खोलने जैसे सीन एक्साइटमेंट को बढ़ा देते हैं।

फिल्म के मुख्य कलाकार

टीज़र में दिखाए गए सीन्स, जैसे वैज्ञानिक की रिसर्च, डिनर टेबल पर बैठे लोग, हत्या, कुल्हाड़ी का वार और हाथी की चिंघाड़, फिल्म की कहानी को लेकर उत्सुकता बढ़ाते हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक इन सीन्स को और भी दमदार बनाता है। बता दें फिल्म के प्रमुख कलाकारों में तमिल स्टार जीवा, एक्ट्रेस राशी खन्ना, और एक्टर अर्जुन सरजा हैं। इनके साथ कॉमेडी में माहिर योगी बाबू और अभिनेता एडवर्ड सोनेनब्लिक भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

निर्माताओं ने कहा कि यह फिल्म हॉरर, फैंटेसी और थ्रिल का अनूठा मिश्रण है, जो दर्शकों को नए अनुभव का स्वाद देगी। उनका दावा है कि यह आम हॉरर फिल्मों से अलग होगी। वहीं तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होने वाली यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

ये भी पढ़ें: सलमान और गोविंदा पार्टनर 2 के लिए तैयार, फिर करेंगे साथ काम? सुनीता आहूजा ने खोला राज़

Advertisement