बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर के घर में चोर ने चोरी की घटना को अंजाम देने के इरादे से एंट्री ली। चोर को एक्टर ने देख लिया, इसके बाद चोर ने सैफ पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर के घर में चोर ने चोरी की घटना को अंजाम देने के इरादे से एंट्री ली। जिसके बाद चोर ने सैफ पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में एक्टर घायल हो गए और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस हमले को लेकर एक्टर की टीम का स्टेटमेंट भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार करीबन सुबह 2 बजे के आस-पास बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर के घर में एक व्यक्ति घुसा जिसे नौकरानी ने देख लिया. कुछ बहस होने लगी और सैफ अली वहां पहुंच गये. एक्टर को देखते ही उसने हमला कर दिया। हमलावर ने सैफ पर चाकू से कई बार हमला किया। इस हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सैफ अली खान और करीना कपूर के घर पुलिस की टीम मौजूद है और हमले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया है कि उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक्टर के फैंस सोशल मीडिया पर उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं. एक्टर की फैमिली और करीबी दोस्त उनसे मिलने अस्पताल पहुंच रहे हैं।
एक्टर की स्थिति को लेकर लीलावती अस्पताल ने एक स्टेटमेंट जारी किया है. डॉ. नीरज उत्मानी ने कहा है कि सैफ पर अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर पर हमला किया जिसकी वजह से जिस्म पर छह जख्म आये. इनमें से दो गहरे हैं और एक घाव स्पाइन तक है. डॉक्टरों की टीम उनकी सर्जरी कर रही है, जैसी ही सर्जरी खत्म होगी जानकारी दी जाएगी. उधर सैफ की टीम ने भी स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें कहा गया है कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई। फिलहाल सैफ अली खान की लीलावती अस्पताल में सर्जरी हो रही है। सैफ अली खान की टीम का कहना है कि-हम मीडिया और फैंस से अनुरोध करते हैं कि वह अपनी भावनाओं पर धैर्य रखें। टीम का कहना है कि सैफ की हालत खतरे से बाहर है। यह पुलिस का मामला है, हम आपको अपडेट देते रहेंगे।
Also Read…