The Kashmir Files नई दिल्ली, The Kashmir Files दर्शकों और समीक्षकों से शानदार प्रतिक्रिया मिलने के साथ-साथ अब विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को पूरा देश भी सराह रहा है. बुधवार को फिल्म की पूरी टीम ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की. जहां फिल्म की टीम और गृह मंत्री के बीच अनुच्छेद 370 […]
नई दिल्ली, The Kashmir Files दर्शकों और समीक्षकों से शानदार प्रतिक्रिया मिलने के साथ-साथ अब विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को पूरा देश भी सराह रहा है. बुधवार को फिल्म की पूरी टीम ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की. जहां फिल्म की टीम और गृह मंत्री के बीच अनुच्छेद 370 को लेकर बातचीत हुई.
बुधवार यानी 16 मार्च को द कश्मीर फाइल्स की पूरी टीम ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस बीच निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री, अभिनेता अनुपम खेर, अभिनेत्री पल्लवी जोशी और निर्माता अभिषेक सहित फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही. फिल्म की कास्ट का गृह मंत्री ने प्रोत्साहन किया.
After the boldest decision of the abrogation of article 370 @AmitShah ji has started the process of bonding hearts. I have no doubt that Kashmir will emerge as an example of humanity and oneness for the world to follow. pic.twitter.com/15gEbk2cXL
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 16, 2022
फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने गृह मंत्री से हुई उनकी इस मुलाकात की तस्वीरें अपने ट्विटर पर साझा की है. बता दें की पिछले दिनों फिल्म की पूरी टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिली थी. जहां इस बार विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर पर अमित शाह का उनकी टीम की हौसला अफजाई के लिए धन्यवाद भी किया. उन्होंने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, आपके प्रोत्साहन के लिया बहुत धन्यवाद, कश्मीरी लोगों और सुरक्षा बलों के लिए आपका प्रयास सराहनीय है. एक शांतिपूर्ण और समृद्ध कश्मीर के लिए आपका दृष्टिकोण मानवता और भाईचारे को मजबूत करने का काम करेगा.’
तस्वीरों को देख ऐसा लगता है कि फिल्म की टीम और गृह मंत्री के बीच कुछ गंभीर मुद्दों पर भी बात हुई है. इसका ज़िक्र उन्होंने अपने ट्वीट में भी किया है. उन्होंने लिखा, अनुच्छेद 370 को हटाने का साहसिक फैसले ने दिलो को जोड़ने का काम किया है. इस बात में मेरी राय नहीं की कश्मीर मानवता और लोगों के अनुसरण के लिए एकता के उदाहरण के तौर पर उभरेगा.