मुंबई : भारतीय टीम के खिलाड़ी केएल राहुल की बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से शादी हो गई है। आज यानी (23 जनवरी) को कपल शादी के बंधन में बंधे हैं. बता दें, टीम इंडिया में ऐसे कई खिलाड़ी है जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी की है.
अभी की बात करें तो टीम इंडिया प्लेइंग-11 में ही 4 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस से हुई है. इनके अलावा भी कुछ क्रिकेटर्स ऐसे हैं, जो बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में हैं. अब इस लिस्ट में केएल राहुल का नाम भी जुड़ चुका है।
टीम इंडिया के खिलाड़ी केएल राहुल अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. केएल राहुल सुनील शेट्टी की बेटी बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से शादी की है.
अभिनेत्री अथिया शेट्टी हीरो, मोतीचूर-चकनाचूर और मुबारकां जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. बता दें, अभी तक केएल राहुल टीम इंडिया के उप-कप्तान थे, लेकिन कुछ समय पहले ही उन्हें इस पद से हटा दिया गया था.
भारतीय टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की है. अनुष्का शर्मा टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हैं, कपल लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे थे.
जिसके बाद दोनों ने 2017 में शादी की, विराट-अनुष्का ने इटली में जाकर प्राइवेट वेडिंग की थी जहां कुछ ही मेहमानों को बुलाया गया था. इनकी एक प्यारी सी बेटी भी है, जिसका नाम वामिका है.
भारतीय टीम इंडिया के मौजूदा उप-कप्तान और टी-20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या भी एक एक्ट्रेस के सामने अपना दिल हार बैठे थे. सर्बियाई मूल की नताशा स्तांकोविक और कप्तान हार्दिक पंड्या की शादी साल 2020 में हुई थी,
कपल का एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्या है. नताशा बिग बॉस जैसे रियलटी शो में नजर आ चुकी हैं, साथ ही एक्ट्रेस ने कई बॉलीवुड फिल्मों में आइटम नंबर और छोटे रोल भी प्ले किए हैं.
टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल की शादी कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से हुई है. वह कोरियोग्राफर होने के साथ-साथ परफॉर्मर भी हैं और कई म्यूजिक वीडियो में नजर आई हैं.
धनश्री वर्मा का कुछ समय पहले ही एक म्यूजिक वीडियो अपारशक्ति खुराना के साथ भी आया था, जबकि वह पंजाबी म्यूजिक वीडियो में भी दिख चुकी हैं.
यह भी पढ़ें :
KL Rahul Athiya Shetty Wedding: एक दूजे के हुए केएल राहुल और अथिया शेट्टी, जश्न में डूबा परिवार
मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार…
मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। इन…
आपने अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म OMG तो देखी ही होगी. यह फिल्म…
टी राजा ने कहा कि कुछ मुस्लिम कह रहे हैं कि जहां महाकुंभ हो रहा…
बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथी का जुल्म दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इस समय…
गर्मी के कारण स्टुअर्ट बेहोश हो गया. एक व्यक्ति ने उसे चट्टान पर देखा और…