नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इटली में शादी रचाने के बाद दिल्ली लौटकर 21 दिसंबर को होटल ताज पैलेस में अपनी शादी के रिसेप्शन का न्योता बांटने में जुट गए है. विराट और अनुष्का बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने गए और उन्हें शादी की रिसेप्शन का निमंत्रण दिया. प्रधानमंत्री ने दोनों को शादी की बधाई दी और मंगलमय वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी. माना जा रहा है कि विराट और अनुष्का की दिल्ली में 21 दिसंबर को होने वाले रिसेप्शन में प्रधानमंत्री मोदी समेत राजनीति के तमाम बड़े दिग्गज शामिल होंगे. प्रधानमंत्री का विराट-अनुष्का की शादी के रिसेप्शन में जाना एक तरह से मध्य प्रदेश के बीजेपी एमएलए पन्नालाल शाक्य को करारा जवाब होगा जिन्होंने विराट की देशभक्ति पर सवाल उठाते हुए कहा था कि यहां अरबों रुपया कमाने वाले विदेश में शादी पर खर्च करते हैं.
इटली में शादी और रोम में हनीमून मनाने के बाद मंगलवार को दिल्ली लौटे विराट और अनुष्का रिसेप्शन की तैयारियों में जुटे हैं. विराट दिल्ली के ही रहने वाले हैं इसलिए दिल्ली के रिसेप्शन में राजनीति जगत की हस्तियों के अलावा उनके परिवार और दोस्तों को न्योता होगा. दिल्ली पहुंचने के बाद दोनों की जो पहली फोटो सामने आई उसमें कोहली कुर्ता पायजामा तो अनुष्का पिंक साड़ी में नजर आईं. 21 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन के बाद 26 दिसंबर को विराट और अनुष्का मुंबई में भी शादी की पार्टी देंगे. मुंबई वाली रिसेप्शन पार्टी में क्रिकेट और बॉलीवुड के साथ-साथ उद्योग जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.
विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर को इटली के एक रिजॉर्ट में शादी की थी. सगाई से लेकर विदाई तक का पूरा कार्यक्रम इसी रिजॉर्ट में हुआ जिसे मीडिया और तमाम लोगों से बचाकर रखा गया था. शादी के वीडियो और फोटो जब आए तो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद विराट कोहली छुट्टी पर चल रहे हैं. कोहली अब सीधे साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया से जुड़ेंगे. उनकी छुट्टी के दौरान रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं.
दिल्ली वापसी के बाद विराट कोहली के साथ पिंक सूट में नजर आईं अनुष्का शर्मा
क्या भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली देशभक्त नहीं हैं?, बीजेपी विधायक ने उठाए सवाल
हनीमून से दिल्ली वापस लौटे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, 21 को ग्रांड रिसेप्शन
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…