Dabba Cartel Actress Anjali Anand: नेटफ्लिक्स की चर्चित सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ में अपनी दमदार एक्टिंग से सुर्खियां बटोरने वाली अभिनेत्री अंजलि आनंद ने हाल ही में अपने बचपन की एक दर्दनाक घटना को साझा किया. एक इंटरव्यू में अंजलि ने खुलासा किया कि उनके पिता के निधन के बाद उनके डांस टीचर ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था. इस घटना ने उनकी जिंदगी पर गहरा असर डाला जो 8 साल की उम्र से लेकर 14 साल की उम्र तक जारी रहा. अंजलि ने बताया कि उनके पहले बॉयफ्रेंड ने उन्हें इस मुश्किल दौर से निकालने में मदद की.
Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में अंजलि ने उस वक्त को याद किया जब वह महज 8 साल की थीं. उन्होंने कहा ‘मुझे कुछ समझ नहीं था. मेरे पिता का निधन हो गया था. उसने मुझसे कहा कि मैं तुम्हारा पिता जैसा हूं. मैंने उसकी बात मान ली. क्योंकि मुझे सही-गलत का अंदाजा नहीं था. फिर उसने धीरे-धीरे गलत हरकतें शुरू कीं. उसने मेरे होठों पर किस किया और कहा कि पिता ऐसा ही करते हैं.’
अंजलि ने आगे बताया कि यह सिलसिला कई सालों तक चलता रहा. डांस टीचर ने उनकी जिंदगी पर पूरी तरह कब्जा जमा लिया था. उन्होंने कहा ‘वह मुझे अपने तरीके से नियंत्रित करता था. मेरे बाल खुले रखने पर रोक थी. लड़कियों जैसे कपड़े पहनने की इजाजत नहीं थी. उसने मुझे अपनी पुरानी टी-शर्ट्स पहनने को दीं ताकि मैं किसी को आकर्षक न लगूं.’ अंजलि ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा ‘जब मेरी बहन की शादी हुई तो मेरे पिता के दोस्त का बेटा मुझसे मिला. उसे मुझ पर क्रश था और उसने मुझसे बात शुरू की. तब मुझे धीरे-धीरे सही-गलत का एहसास होने लगा.’
अंजलि ने उस दौर को याद करते हुए कहा कि डांस टीचर उनकी हर गतिविधि पर नजर रखता था. ‘वह मेरे मैसेज चेक करता था. जब उसे पता चला कि मैं उस लड़के से बात कर रही हूं तो उसकी निगरानी और सख्त हो गई. वह रोज स्कूल के बाहर मेरा इंतजार करता था. लोग देखते थे कि वह हमेशा वहां क्यों खड़ा है लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा.’ अंजलि ने बताया कि यह सब 8 से 14 साल की उम्र तक चलता रहा. इस दौरान वह पूरी तरह उसके नियंत्रण में थीं.
अंजलि ने भावुक होते हुए कहा कि उनके पहले बॉयफ्रेंड ने उन्हें इस दर्दनाक स्थिति से बाहर निकाला. ‘मैं आज भी उसे थैंक्यू कहती हूं. उसने मुझे उस टीचर के चंगुल से आजाद कराया.’ यह खुलासा न केवल अंजलि के साहस को दर्शाता है बल्कि समाज में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल भी उठाता है.
यह भी पढे़ं- कई देशों में जितनी जमीनें नहीं होती, उससे ज्यादा कब्जा किया हुआ है…वक्फ बिल पर बोलीं कंगना रनौत