नई दिल्लीः शाहिद कपूर और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया कल दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज के पहले दिन इस रोमांटिक कॉमेडी मूवी को अच्छी शुरुआत मिली है। जिसका अनुमान तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के पहले दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जरिए […]
नई दिल्लीः शाहिद कपूर और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया कल दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज के पहले दिन इस रोमांटिक कॉमेडी मूवी को अच्छी शुरुआत मिली है। जिसका अनुमान तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के पहले दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जरिए लगा सकते हैं।
डायरेक्टर अमित जोशी और आराधना शाह की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने प्री-रिलीज़ बिक्री में बड़ी सफलता हासिल की, जिससे शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस फिल्म को अपने शुरुआती दिन में शानदार शुरुआत करने में मदद मिली। फैंस इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहे थे और अब जब शाहिद की फिल्म रिलीज हो गई है तो इसे दर्शकों और फिल्म समीक्षकों से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. गौर किया जाए तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के पहले दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकडे़ काफी हद तक ठीक-ठाक हैं।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के अनुसार शाहिद और कृति की इस रोमांटिक फिल्म ने ओपनिंग पर दुनियाभर में करीब 14 करोड़ की कमाई की है। ख़बरों के अनुसार तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया एक कम बजट की फिल्म है और उसके लिए ये शुरुआत असरदार साबित हो सकती है।
वर्ष 2022 में फिल्म जर्सी के बाद शाहिद कपूर ने 2 वर्ष बाद बड़े पर्दे पर एंट्री की है। वहीं इस दौरान अभिनेता ने ओटीटी पर वेब सीरीज फर्जी और ब्लडी डैडी के जरिए काफी वाहवाही लूटी। ऐसे में तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के जरिए शाहिद दमदार कमबैक कर रहे हैं।