बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नसीरुद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म द ताशकंद फाइल्स (The Tashkent Files) 12 अप्रैल 2019 को रिलीज हुई थी. देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत से जुड़े सवाल पर आधारित फिल्म द ताशकंद फाइल्स को रिलीज हुए करीब 75 दिन बीत चुके हैं. लेकिन खास बात यह है फिल्म 75 दिन बाद भी सिनेमाघरों लगी हुई है. इस हिसाब से विवेक अग्निहोत्री के प्रोडक्शन में बनी फिल्म द ताशकंद फाइल्स सिनेमा हॉल में अपनी सिल्वर जुबली बना चुकी है. बता दें कि फिल्म द ताशकंद फाइल्स में मिथुन और नसीरुद्दीन के अलावा श्वेता बसु प्रसाद , पल्लवी जोशी, मंदिरा बेदी और पंकज त्रिपाठी ने काम किया हैं.
दरअसल, फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म द ताशकंद फाइल्स के बॉक्स ऑफिस अपडेट की जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि कोई भी फिल्म चाहे वो कितने ही बड़े बजट की क्यों न हो सिनेमाघरों 2 से 3 सप्ताह यानि वीक निकालना उसके मुश्किल पड़ जाता है. कई फिल्में तो फर्स्ट वीक के बाद ही पर्दे से उतर जाती हैं.
उन्होंने आगे यह भी बताया है कि फिल्म द ताशकंद फाइल्स ने हफ्ते दऱ हफ्ते सिनेमाघरों मेंअपने सामने कई फिल्में रिलीज होती और उतरती देख ली है. इतनी बड़ी – बड़ी फिल्मों की रिलीज के बाद भी मिथुन और नसीरुद्दीन शाह की फिल्म द ताशकंद फाइल्स रुपहले पर्दे पर 72 दिनों तक अपना सिक्का जमाए रही है. फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर धीमी और कम कमाई की हो, लेकिन सिनेमाघर में ज्यादा लंबे समय तक टिकी रहने वाली कई फिल्मों के रिकॉर्ड को जरुर तोड़ दिया है.
फिल्म द ताशकंद फाइल्स में लाल बहादुर शास्त्री के मुत्यु के जुड़े सवालों को उजागर किया गया है. फिल्म ताशकंद फाइल्स एक पॉलिटिकल ड्रामा मूवी है.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…