Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tashkent Files 75 Days Platinum Jubilee Run: विवेक अग्निहोत्री, मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह की फिल्म द ताशकंद फाइल्स की सिनेमा हॉल में प्लेटिनम जुबली, 75 दिन से ज्यादा फिल्मी पर्दे पर टिकने का रिकॉर्ड

Tashkent Files 75 Days Platinum Jubilee Run: विवेक अग्निहोत्री, मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह की फिल्म द ताशकंद फाइल्स की सिनेमा हॉल में प्लेटिनम जुबली, 75 दिन से ज्यादा फिल्मी पर्दे पर टिकने का रिकॉर्ड

Tashkent Files 75 Days Platinum Jubilee Run: विवेक अग्निहोत्री, नसीरुद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म द ताशकंद फाइल्स (The Tashkent Files) 12 अप्रैल 2019 को रिलीज हुई थी. देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत से जुड़े सवाल पर आधारित है. फिल्म द ताशकंद फाइल्स ने 75 दिनों से ज्यादा सिनेमा हॉल में टिके रहने का रिकॉर्ड बना चुकी हैं.

Advertisement
Vivek Agnihotri Mithun Chakraborty Naseeruddin Shah starrer The Tashkent Files stay strong in cinema halls for 75 days
  • June 25, 2019 11:29 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नसीरुद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म द ताशकंद फाइल्स (The Tashkent Files) 12 अप्रैल 2019 को रिलीज हुई थी. देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत से जुड़े सवाल पर आधारित फिल्म द ताशकंद फाइल्स को रिलीज हुए करीब 75 दिन बीत चुके हैं. लेकिन खास बात यह है फिल्म 75 दिन बाद भी सिनेमाघरों लगी हुई है. इस हिसाब से विवेक अग्निहोत्री के प्रोडक्शन में बनी फिल्म द ताशकंद फाइल्स सिनेमा हॉल में अपनी सिल्वर जुबली बना चुकी है. बता दें कि फिल्म द ताशकंद फाइल्स में मिथुन और नसीरुद्दीन के अलावा श्वेता बसु प्रसाद , पल्लवी जोशी, मंदिरा बेदी और पंकज त्रिपाठी ने काम किया हैं.

दरअसल, फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म द ताशकंद फाइल्स के बॉक्स ऑफिस अपडेट की जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि कोई भी फिल्म चाहे वो कितने ही बड़े बजट की  क्यों न हो सिनेमाघरों 2 से 3 सप्ताह यानि वीक निकालना उसके मुश्किल पड़ जाता है. कई फिल्में तो फर्स्ट वीक के बाद ही पर्दे से उतर जाती हैं. 

उन्होंने आगे यह भी बताया है कि फिल्म द ताशकंद फाइल्स ने हफ्ते दऱ हफ्ते सिनेमाघरों मेंअपने सामने कई फिल्में रिलीज होती और उतरती देख ली है. इतनी बड़ी – बड़ी फिल्मों की रिलीज के बाद भी मिथुन और नसीरुद्दीन शाह की फिल्म द ताशकंद फाइल्स रुपहले पर्दे पर 72 दिनों तक अपना सिक्का जमाए रही है. फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर धीमी और कम कमाई की हो, लेकिन सिनेमाघर में ज्यादा लंबे समय तक टिकी रहने वाली कई फिल्मों के रिकॉर्ड को जरुर तोड़ दिया है.

फिल्म द ताशकंद फाइल्स में लाल बहादुर शास्त्री के मुत्यु के जुड़े सवालों को उजागर किया गया है. फिल्म ताशकंद फाइल्स एक पॉलिटिकल ड्रामा मूवी है.

The Tashkent Files Release In Trouble: देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमयी मौत पर बनी फिल्म द ताशकंद फाइल्स की रिलीज पर लटकी तलवार

The Tashkent Files Trailer Review: पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमयी मौत से पर्दा उठाने की कहानी है नसीरुद्दीन शाह – मिथुन चक्रवर्ती की द ताशकंद फाइल्स

 

Tags

Advertisement