मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) बीते 13 सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. इस शो के हर एक किरदार को दर्शक बहुत पसंद करते हैं. शो के किरदार दर्शकों के घर का हिस्सा बन चुके हैं. शो में काम करने वाले कलाकारों को उनके असली नाम की बजाय उनके किरदार के नाम से जाना जाता है. ऐसे में शो के कलाकारों से जुड़ी कोई भी खबर आग की तरह फ़ैल जाती है. ऐसे में कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि टप्पू शो छोड़ने वाले हैं, लेकिन अब राज ने खुद इन खबरों पर पूर्णविराम लगाया है, उन्होंने बताया है कि वो शो नहीं छोड़ रहे.
हाल ही में खबरें आई थी कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टप्पू यानि राज अनादकत शो को अलविदा कहने वाले हैं. लेकिन, अब खबरें हैं कि राज की क्रिएटिव्स के साथ सुलह हो गई है. बता दें कि कुछ क्रिएटिव्स वजहों के चलते राज शो छोड़ने वाले थे, लेकिन अब राज के क्रिएटिव्स के साथ चल रही मन-मुटाव की सुलह हो गई है.
तारक मेहता के टप्पू यानी राज अक्सर ही सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. बीते दिनों टप्पू और जेठालाल यानी राज और दिलीप जोशी के लड़ाई की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थी, जिसका खंडन खुद दिलीप जोशी ने किया था. इसके बाद राज और मुनमुन यानी टप्पू और बबिता जी के अफेयर की खबरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई थी, ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे थे कि अफेयर की खबरों के चलते राज ने इस शो को अलविदा कह दिया है.
साल 2017 में तारक मेहता के पुराने टप्पू यानि भव्या गाँधी ने इस शो को अलविदा कहा था, भव्या को अपने करियर में नई चीज़ें एक्सप्लोर करनी थी इसलिए उन्होंने इस शो को अलविदा कहा था, जिसके बाद राज इस शो का हिस्सा बने थे. राज को टप्पू के रूप में एक्सेप्ट करने में दर्शकों को काफी समय लगा था. दर्शक राज के शो छोड़ने की खबरों से काफी दुखी थे, लेकिन अब दर्शकों के लिए खुशखबरी है कि उनके चहिते टप्पू यानि राज अनादकत शो नहीं छोड़ रहे हैं.
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…
इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…
स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। आज के समय में तनाव, खराब जीवनशैली…
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं। उनकी एक तस्वीर सामने…
उनके लाइव कॉन्सर्ट के लिए टिकट लेने के लिए फैंस के बीच एक अलग ही…