बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद का आज निधन हो गया है. आजाद का आज महाराष्ट्र के मीरा रोड वॉकहार्ट हॉस्पिटल में हार्टअटैक से निधन हो गया है. आजाद ने आमिर खान की फिल्म मेला और परेश रावल के साथ फंटूश फिल्म में काम किया था. आर. जे आलोक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर आकाउंट से ये जानकारी शेयर की है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हंसराज हाथी गोकुलधाम सोसाइटी के ऐसे सदस्य थे, जिनसे हर कोई प्यार करता था. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आजाद हमेशा खाने के दीवाने रहते थे. शो में वो डॉक्टर थे लेकिन वो ओवरवेट डॉक्टर थे. बता दें कि, कवि आजाद का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है और जिस समय उन्हें अटैक पड़ा वे घर पर थे.
शो से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो कवि आज सुबह प्रोड्यूसर को फोन कर बताया था कि तबियत सही नहीं है इसलिए वह आज शूटिंग के लिए नहीं आ पाएंगे. लेकिन थोड़ा देर में ही ये खबर सामने आ गई की आजद का निधन हो गया. बता दे कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा जल्द दी 10 साल पूरे करने जा रहा है. इसलिए आज सेट पर इसकी मीटिंग भी होनी थी.
कवि कुमार आजाद बॉलीवुड फिल्मों में भी हाथ आजमा चुके हैं. कवि मेला फिल्म में नजर आ चुके हैं. कवि कुमार आजाद के नाम से ही पता चलता है वे कवि थे. आजाद को जब भी शूटिंग से टाईम मिलता था. वे अक्सर कविताएं लिका करते थे. शो में वह पूरी गोकुल धाम सोसाइटी ते सदस्य को साथ प्यार से पेश आते थे. उनके इस तरह अतानक चले जाने से तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हर सदस्य गमगीन है.
Dr Hathi fame Kavi Kumar Azad passes away, check the LIVE updates here:
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन बनीं मां, प्यारी सी बेटी को दिया जन्म
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेखक का निधन
आईएआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बयान पर यूपी की सियासत गरमा गई है.…
वायरल फुटेज में घटनास्थल पर सैकड़ों लोग दिखाई दे रहे हैं। पहाड़ के ढहते ही…
यूक्रेन के रूस पर हमले के बाद अब परमाणु युद्ध भी हो सकता है. दरअसल,…
60244 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर 2024, गुरुवार को जारी…
कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने…
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…