Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kavi Kumar Azad death Highlights: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हंसराज हाथी बने कवि कुमार आजाद का हर्ट अटैक से निधन

Kavi Kumar Azad death Highlights: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हंसराज हाथी बने कवि कुमार आजाद का हर्ट अटैक से निधन

Dr Hathi aka Kavi Kumar Azad passes away Highlights: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले लोकप्रिय कलाकार कवि कुमार आजाद का सोमवार को निधन हो गया. आजाद का आज महाराष्ट्र के मीरा रोड वॉकहार्ट हॉस्पिटल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. आजाद को जिस समय हर्ट अटैक हुआ वे घर पर मौजूद थे.

Advertisement
Dr.Hansraaj Hathi died due to heart attack
  • July 9, 2018 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद का आज निधन हो गया है. आजाद का आज महाराष्ट्र के मीरा रोड वॉकहार्ट हॉस्पिटल में हार्टअटैक से निधन हो गया है. आजाद ने आमिर खान की फिल्म मेला और परेश रावल के साथ फंटूश फिल्म में काम किया था. आर. जे आलोक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर आकाउंट से ये जानकारी शेयर की है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हंसराज हाथी गोकुलधाम सोसाइटी के ऐसे सदस्य थे, जिनसे हर कोई प्यार करता था. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आजाद हमेशा खाने के दीवाने रहते थे. शो में वो डॉक्टर थे लेकिन वो ओवरवेट डॉक्टर थे. बता दें कि, कवि आजाद का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है और जिस समय उन्हें अटैक पड़ा वे घर पर थे.

शो से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो कवि आज सुबह प्रोड्यूसर को फोन कर बताया था कि तबियत सही नहीं है इसलिए वह आज शूटिंग के लिए नहीं आ पाएंगे. लेकिन थोड़ा देर में ही ये खबर सामने आ गई की आजद का निधन हो गया. बता दे कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा जल्द दी 10 साल पूरे करने जा रहा है. इसलिए आज सेट पर इसकी मीटिंग भी होनी थी.

कवि कुमार आजाद बॉलीवुड फिल्मों में भी हाथ आजमा चुके हैं. कवि मेला फिल्म में नजर आ चुके हैं. कवि कुमार आजाद के नाम से ही पता चलता है वे कवि थे. आजाद को जब भी शूटिंग से टाईम मिलता था. वे अक्सर कविताएं लिका करते थे. शो में वह पूरी गोकुल धाम सोसाइटी ते सदस्य को साथ प्यार से पेश आते थे. उनके इस तरह अतानक चले जाने से तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हर सदस्य गमगीन है.

Dr Hathi fame Kavi Kumar Azad passes away, check the LIVE updates here:

https://twitter.com/shivacharan006/status/1016255221645770757

https://twitter.com/RiiTalks/status/1016244581963198464

https://twitter.com/devanshshahh/status/1016253542317920256

https://twitter.com/SachdevaSajal/status/1016249145605013505

https://twitter.com/SaiyamRo45/status/1016242121303396352

https://twitter.com/HlfHi/status/1016241758533869568

https://twitter.com/psycho2jay/status/1016245406781485057

https://twitter.com/nitslibra/status/1016235847333695488

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन बनीं मां, प्यारी सी बेटी को दिया जन्म

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेखक का निधन

Tags

Advertisement