'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो ने सोनू भिड़े को भेजा लीगल नोटिस

नई दिल्ली : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोडक्शन हाउस नीला फिल्म प्रोडक्शंस ने पलक सिंधवानी को लीगल नोटिस भेजा है। पलक शो में सोनू भिड़े का किरदार निभा रही हैं, जिन पर मेकर्स ने कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का आरोप लगाया है। नोटिस में आरोप लगाया गया है कि पलक ने एक्सक्लूसिव आर्टिस्ट कॉन्ट्रैक्ट के कई नियमों का उल्लंघन किया है, जिससे शो और प्रोडक्शन कंपनी को काफी नुकसान हुआ है।

बिना सहमति के कॉन्ट्रैक्ट के खिलाफ जाने और एंडोर्समेंट और थर्ड पार्टी से जुड़े मामलों के लिए पलक सिंधवानी को लीगल नोटिस भेजा गया है। कई बार मौखिक और लिखित चेतावनी के बावजूद पलक ने यह सब जारी रखा। इससे किरदार और शो दोनों को नुकसान हुआ, जिसकी वजह से नीला फिल्म प्रोडक्शंस को कानूनी कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ा है।

मांगा मुआवजा

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स की तरफ से लीगल नोटिस मिलने पर पलक सिंधवानी ने भी जवाब दिया है। उनके जवाब से ऐसा लग रहा है कि अब वह शो छोड़ सकती हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने पहले नोटिस भेजे जाने की खबर से इनकार किया था। प्रोडक्शन हाउस ने पलक के आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें और शो को हुए नुकसान की भरपाई करने और मामले को गंभीरता से आगे बढ़ाने की मांग की है।

शो कई बार विवादों में रहा है

बता दें कि सब टीवी पर लंबे समय से चल रहा कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पहले भी विवादों में रहा है। मेकर्स से मतभेद के चलते बहुत से एक्टर्स ने शो के डायरेक्टर असित कुमार मोदी पर गंभीर आरोप लगाए और शो को अलविदा कह दिया है । जेनिफर मिस्त्री और गुरचरण सिंह ने आरोप लगाया कि मेकर्स ने उन्हें बिना बताए अचानक शो से हटा दिया।

 

 

यह भी पढ़ें :-

आखिर क्यों फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की हो रही है नेगेटिव पब्लिसिटी, सनी देओल की बढ़ी मुश्किलें

 

Tags

inkhabarinkhabar HINDI NEWStarak mehta ka ooltah chashmatv show
विज्ञापन