Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • तारक मेहता शो में में डॉ. हाथी बने कवि कुमार आजाद के निधन पर फैंस ने जताया दुख, बोले- हंसाते हंसाते चले गए

तारक मेहता शो में में डॉ. हाथी बने कवि कुमार आजाद के निधन पर फैंस ने जताया दुख, बोले- हंसाते हंसाते चले गए

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हाथी के किरदार में नजर आने वाले कवि कुमार आजाद का सोमवार को हॉर्ट अटैक से निधन हो गया है. सोशल मीडिया पर फैंस अपने हंसमुख और भारी भरकम शरीर वाले एक्टर को खोने का दुख जता रहे है. फैंस के बीच अपने शानदार अभिनय से दिलों पर राज कर चुके सलमान के साथ भी फिल्म में काम कर चुके है.

Advertisement
taarak mehta ka ooltah chashmah fame hansraj hathi died due to heartattack
  • July 9, 2018 4:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सब टीवी के सबसे फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हाथी के करिदार में नजर आने वाले कवि कुमार आजाद का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. उनके निधन की खबर ने सोशल मीडिया पर अपने हंसमुख डाक्टर खोने का शोक जताया है. तारक मेहता शो के डायरेक्टर असित कुमार मोदी ने ट्वीटर पर ट्वीट कर अपने प्यारे हाथी को खोने का दुख जताया है.

कवि कुमार आजाद शो में अपने किरदार के लिए काफी मशहूर हुआ करते थे. शो में डॉक्टरी के अलावा हमेशा खाते पीते रहने वाले हंसराज हाथी उर्फ कवि कुमार ने लंबी बीमारी के चलते  मुंबई में अपनी आखिरी सांसे ली. सोशल मीडिया पर फैंस ने दुख जताते हुए सबको हंसाने वाले कवि कुमार आजाद की आत्मा की शांति के लिए दुआ की है.

कवि कुमार आजाद  कई फिल्मों में भी नजर आ चुके है लेकिन हंसराज हाथी के किरदार ने उन्हें दर्शकों के बीच अलग पहचान दिलाई. अपने भारी भरकम शरीर और अभिनय से जनता के दिलों पर राज कर रहे डॉ. हाथी अब तारक मेहता शो में नजर नहीं आएंगे इसे लेकर फैंस के साथ साथ पूरी टीम नाखुश है. इस शो के अलावा कवि कुमार ने ‘मेला’ और ‘फंटूश’ में भी काम किया था. अपने भारी भरकम शरीर की वजह से चलने फिरने में हो रही दिक्कत की वजह से कवि कुमार ने अपना 80 किलो वजन कम किया था. कुछ द‍िनों पहले एक्टर ने अपने ट्व‍िटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस तस्वीर में उन्होंने कैप्शन में कहा था, किसी ने कहा है कल हो न हो, मैं कहता हूं पल हो न हो. हर लम्हा जियो. 

https://twitter.com/nitslibra/status/1016235847333695488

https://twitter.com/subhamd14/status/1016237487608467457

https://twitter.com/juniorsrk23/status/1016239722404802565

https://twitter.com/devanshshahh/status/1016253542317920256

https://twitter.com/ArunnLaddi/status/1016252403467870209

https://twitter.com/manveerigurjar/status/1016251182191280128

https://twitter.com/divishaj09/status/1016252683131457536

https://twitter.com/shivacharan006/status/1016255221645770757

Taarak Mehta Dr Haathi Kavi Azad Death LIVE Updates: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हंसराज हाथी बने कवि कुमार आजाद का हर्ट अटैक से निधन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन बनीं मां, प्यारी सी बेटी को दिया जन्म

https://www.youtube.com/watch?v=qJf1Jx6DM6A

https://www.youtube.com/watch?v=NfpdzBJN5dM

Tags

Advertisement