Tara Sutaria Opens Up On Nepotism: इन दिनों तारा सुतारिया अपनी अपकमिंग फिल्म मरजावां और तेलुगु की हिट फिल्म आरएक्स 100 के हिंदी रीमेक में व्यय्त हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दैरान तारा ने नेपोटिस्म पर बात करते हुए उस मूर्खतापूर्ण विषय बताया, साथ ही कहा कि उनके साथ कभी कुछ ऐसा नहीं हुआ, उनका अभी तक का सफर काफी अच्छा बीता है. साथ ही जो लोग इस पर बात करते हैं वो वाकई मूर्ख है, जो अपना समय इसमें खराब कर रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने अपने बॉलीवुड करियर कीशुरूआत पुनीत मल्होत्रा की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के साथ की और SOTY 2 के बाद तारा ने अपनी अगली फिल्मों की शूटिंग भी शुरू कर दी है. जिसमें तारा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इसके साथ ही उनकी तीसरी फिल्म तेलुगु हिट आरएक्स 100 के हिंदी रीमेक है, जिसमें वो अहान शेट्टी के साथ नजर आएंगी. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान तारा से नेपोटिस्म के बारे में पूछा गया, तो तारा ने नेपोटिस्म की बहस को मूर्खतापूर्ण बताया. जी हां, तारा ने कहा कि इस बारे में बात करना में मूर्खतापूर्ण लगती है.
इसके साथ ही तारा ने कहा कि मुझे अब तक इससे उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि अब तक किसी ने भी मेरे साथ किसी भी तरह का कोई अलग बर्ताब नहीं किया. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि बहुत से लोगों ने उनसे ये सवाल कई बार लगातार पूछा है, क्योंकि इस समय करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और नेपोटिज्म पर काफी बहस चल रही है, तो ये बातें एक दम मूर्खतापूर्ण हैं, जो लोग लगातार कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/ByVWenlB3lm/
तारा के अनुसार उनके साथ ऐसा कभी नहीं हुआ और उनका अनुभव अब तक काफी अच्छा रहा है. इसके अलावा तारा ने आगे कहा कि मेरे लगातार तीन फिल्में आ रही हैं और जैसा लोग कहते हैं, अगर नेपोटिस्म होता तो मैं इतनी जल्दी दो से तीन फिल्में नहीं कर पाती. इसके साथ ही बता दें कि तारा ने अपनी दूसकी फिल्म मरजावां की शूटिंग पूरी कर ली है. ये फिल्म एक थ्रिलर है.
https://www.instagram.com/p/ByNV2fkhcFo/
https://www.instagram.com/p/BxxYs5gBTIg/
https://www.instagram.com/p/Bxw8_Kkh5UT/
इस फिल्म में तारा सुतारिया और सिद्धार्थ महोत्रा के अलावा रितेश देशमुख और रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसके साथ ही ये फिल्म इस साल अक्टूबर में रिलीज की जाएगी. इसके अलावा तारा साजिद नाडियाडवाला की फिल्म तमिल फिल्म RX 100 के रीमेक में बी नजर आएंगी. वहीं इस फिल्म के साथ ही सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी बॉलीवुड में अपना पहला डेब्यू करने जा रहे हैं. इसके अलावा ये बात भी सामने आई है कि तारा सुतारिया एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बेमिसाल सिंगर भी है.
https://www.instagram.com/p/BxhzQUJhRCs/
https://www.instagram.com/p/BxIAT15pKc8/
https://www.instagram.com/p/BxFjXIKpjfn/
https://www.instagram.com/p/BxCz-MFpYDi/