Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Viral Video: दिल जंगली में तापसी पन्नू के साथ साकिब बने जंगली

Viral Video: दिल जंगली में तापसी पन्नू के साथ साकिब बने जंगली

पिंक गर्ल तापसी पन्नू ने फिल्म दिल जगली के बिहाइंड शॉर्ट की वीडियों शेयर की है वीडियो में साकिब काफी मस्ती करते नजर आ रहे है. उनका फिल्मी अंदाज कैमरा कट होने के बाद भी शुरू था. वीडियो में साकिब जंगली लग रहे हैं. तापसी पन्नू और साकिब दिल जगली 16 फरवरी को रिलीज हो रही है. यह फिल्म कॉलेज रोमांस पर आधारित है.

Advertisement
Tapsee pannu starrer
  • January 22, 2018 7:40 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जो की सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं. तापसी के फैंन वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. तापसी ने फिल्म दिल जगली के बिहाइंड शॉर्ट की वीडियों शेयर की है वीडियो में साकिब काफी मस्ती करते नजर आ रहे है. उनका फिल्मी अंदाज कैमरा कट होने के बाद भी शुरू था. वीडियो में साकिब की मस्ती को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. दिल जगली 16 फरवरी को रिलीज हो रही है. हाल ही में फिल्म का पहला गाना रिलीज हुआ है. जिसे मशहूर रैपर गुरू रंधवा ने गाया है.  फिल्म के गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.

बता दें कि इससे पहले तापसी पन्नू वरुण धवन की फिल्म ‘जुड़वा 2’ में नजर आई थीं. जुड़वा 2 को बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. वहीं ‘दिल जंगली’ में तापसी पन्नू अपने कॉलेज गैंग के साथ मस्ती करती हुई नजर आएंगी. दिल जंगली’ फिल्म की कहानी कॉलेज रोमांस पर आधारित है. ‘दिल जंगली’ में ‘पिंक’ गर्ल तापसी पन्नू और साकिब की जोड़ी पर्दे पर अपने रोमांस और मस्ती से दर्शकों को एंटरटेन करती नजर आएगी. ‘दिल जंगली’ में तापसी पन्नू के अलावा वाशु भगनानी, दीपसिखा देशमुख और जैकी भगनानी जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर में तापसी और साकिब के अलावा वाशु भगनानी, दीपसिखा देशमुख और जैकी भगनानी की भी जबदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली थी.

https://www.instagram.com/p/BeN6x_MnX_J/?hl=en&taken-by=taapsee

ये भी पढ़े

संजय लीला भंसाली की पद्मावत से टक्कर नहीं लेगी अक्षय कुमार की पैडमैन, 25 जनवरी की जगह 9 फरवरी को होगी रिलीज

सोनू के टीटू की स्वीटी का गाना छोटे छोटे पैग ने बनाया रिकॉर्ड, हनी सिंह की आवाज का जादू अब भी बरकरार

Tags

Advertisement