Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दोबारा: तापसी ने की फिल्म बॉयकॉट की मांग, आमिर और अक्षय की लिस्ट में होना है शामिल

दोबारा: तापसी ने की फिल्म बॉयकॉट की मांग, आमिर और अक्षय की लिस्ट में होना है शामिल

मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड में बॉयकॉट करने का ट्रेंड जारी है। लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन जैसी फिल्मों को लोगों ने बॉयकॉट की मांग की। वहीं अब अनुराग कश्यप ने नेटिजन्स से अपील की है कि उनकी फिल्म दोबारा को बॉयकॉट करें। उनका कहना है कि इससे मैं आमिर-अक्षय के क्लब में शुमार हो […]

Advertisement
दोबारा: तापसी ने की फिल्म बॉयकॉट की मांग, आमिर और अक्षय की लिस्ट में होना है शामिल
  • August 9, 2022 7:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड में बॉयकॉट करने का ट्रेंड जारी है। लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन जैसी फिल्मों को लोगों ने बॉयकॉट की मांग की। वहीं अब अनुराग कश्यप ने नेटिजन्स से अपील की है कि उनकी फिल्म दोबारा को बॉयकॉट करें। उनका कहना है कि इससे मैं आमिर-अक्षय के क्लब में शुमार हो जाऊंगा। बता दें, तापसी और अनुराग अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

फिल्म बॉयकॉट करो- तापसी

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या आप आमिर और अक्षय की फिल्मों के बॉयकॉट होने के बाद क्या डरे हुए है? जिसे सुनकर कश्यप कहते हैं कि ‘मै चाहूंगा की ट्विटर पर #boycottkashyap ट्रेंड हो।’ वहीं इस पर तापसी ने कहा कि “प्लीज सभी लोग हमारी फिल्म को बॉयकॉट करे अगर आमिर खान और अक्षय कुमार बॉयकॉट हो सकते हैं तो मैं भी उस ग्रुप का हिस्सा बनना चाहती हूँ। इसके बाद दोनों ने ऑडियंस से मांग करते हुए कहा कि ‘फिल्म देखो ना देखो मगर बॉयकॉट जरूर कर देना।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फिल्म दोबारा में तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके साथ पवैल गुलाटी भी दिखेंगे। इस फिल्म का 23 जून 2022 को लंदन फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ था। इसके बाद यह फिल्म 19 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

डंकी के सेट से वायरल हुई थी फोटोज

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी। जो डंकी के सेट की बताई जा रही थी। इस तस्वीर में शाहरुख खान दिख रहे हैं लेकिन हर किसी की नजरें शाहरुख खान के पीछे खड़ी महिला पर जा टिकी हुई थी और ये कोई और नहीं बल्कि तापसी पन्नू है जिससे कंफर्म है कि डंकी में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू काम करेंगी।

 

राजस्थान: खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Advertisement