Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाबाश मिठू: तापसी ने मिताली राज से नहीं ली क्रिकेट की ट्रेनिंग, बहुत मुश्किल था सफर

शाबाश मिठू: तापसी ने मिताली राज से नहीं ली क्रिकेट की ट्रेनिंग, बहुत मुश्किल था सफर

मुंबई: तापसी पन्नू की फिल्म चॉइस गजब की है। इन दिनों तापसी अपनी फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। जहां सचिन तेंडुलकर, एम. एस. धोनी और कपिल देव जैसे क्रिकेटर की बायोपिक के बाद अब पहली बार भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर बनी फिल्म को पर्दे पर देखा जाएगा। अपनी बेहतरीन […]

Advertisement
tapsee pannu
  • July 10, 2022 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: तापसी पन्नू की फिल्म चॉइस गजब की है। इन दिनों तापसी अपनी फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। जहां सचिन तेंडुलकर, एम. एस. धोनी और कपिल देव जैसे क्रिकेटर की बायोपिक के बाद अब पहली बार भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर बनी फिल्म को पर्दे पर देखा जाएगा। अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली तापसी पन्नू ‘शाबाश मिठू’ में भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान का किरदार निभाएंगी।

तापसी ने ली क्रिकेटर की ट्रेनिंग

अपने किरदार की तैयारी पर तापसी ने कहा मैंने जिंदगी में कभी बल्ला नहीं पकड़ा है। हालांकि, मैं बचपन से क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन रही हूं। मुझे इंडियन टीम के साथ-साथ दूसरे देशों की टीम के क्रिकेटर्स तक के नाम मालूम हैं लेकिन बीच में मैच फिक्सिंग को लेकर खबरे आई तो उस वक्त से मेरा क्रिकेट से मन हट गया था। मुझे क्रिकेट से बहुत प्यार है लेकिन उस इंसीडेंट के बाद से मैंने गुस्से में मैच देखना छोड़ दिया था।

आगे वो कहती हैं कि बचपन में मैंने कॉलोनी में एक-दो बार क्रिकेट खेलने की कोशिश करती थी, तो वो सब मुझसे सिर्फ मुझसे फील्डिंग करवाते थे। ना बैट देते थे और ना ही बॉल। उसके बाद मैं दुखी होकर चली जाती थी। मैं क्रिकेट कभी खेल नहीं पाई, यही वजह है इस फिल्म के लिए मेरी ट्रेनिंग बहुत मुश्किल रही है, पैर उठाने से लेकर स्कॉयर कट मारने तक मुझे महीनों प्रैक्टिस करनी पड़ी है। फिर भी मैं मानती हूं, जितना भी सीखती, वो इस फिल्म के लिए कम ही होता। मैं फिल्म में ऐसी लड़की के किरदार में हूं, जो नौ साल से क्रिकेट खेल रही है और अब वो 39 साल की हो गई है, तो मैं उनके लेवल को क्या ही मैच कर पाती। लेकिन फिर भी मैंने इस फिल्म के लिए उतना सीख लिया है जितना फिल्म में दिखाना था।

 

Heart Attack: इतने घंटे जरूर सोएं, आ सकता है हार्ट अटैक

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: यही बनेंगी दयाबेन, मेकर्स ने किया कन्फर्म

Advertisement