इलियाना डीक्रूज, तापसी पन्नू से लेकर साउथ की यह अभिनेत्रियां एक्टिंग के साथ कर रही हैं साइड बिजनेस

साउथ फिल्मों की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो बॉलीवुड फिल्मों में अपना करियर शुरू कर चुकी हैं. लेकिन कुछ ऐसी भी हैं जो सिर्फ साउथ एंडस्ट्री में ही एक्टिव हैं. तापसी पन्नू, इलियाना डीक्रूज, रकुल प्रीत सिंह फिल्मों में मोटी फीस लेने के बाद भी ये एकट्रेसेस अपने साइड बिजनेस से मोटा पैसा कमा रही हैं. कोई एक्ट्रेस रेस्त्रां की मालकिन है तो कोई स्पा की मालकिन हैं.

Advertisement
इलियाना डीक्रूज, तापसी पन्नू से लेकर साउथ की यह अभिनेत्रियां एक्टिंग के साथ कर रही हैं साइड बिजनेस

Aanchal Pandey

  • February 23, 2018 4:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड की दुनिया किसी लाइमलाइट से कम नहीं है. कई स्ट्रगर्लस यहां अपनी किस्मत आजमाने छोटे शहरो से पहुंचते हैं. कुछ के हाथ सफलता लगती है और कुछ के नहीं. बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेसेस फिल्मों के अलावा अपने साइड बिजनेस से खुब पैसा कमा रही हैं. भले ही ये एक्ट्रेसेस फिल्मों में अपना जादू ना दिखा पाई हो लेकिन इनके बिजनेस आडियाज से फैंस और बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी हिट है. बॉलीवुड के साथ ही टॉलीवुड की एक्ट्रेसेस भी फिल्मों के अलावा अपने बिजनेस से काफी पैसा कमा रही हैं.
तमन्ना भाटिया, इलियाना डिक्रूज, काजल अग्रवाल बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग के अलावा ऐसी कई एक्ट्रेसेस है जो साइड बिजनेस भी करती हैं. कोई रेस्त्रां की मालकिन है तो किसी का अपना स्पा हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही 10 एक्ट्रेसेस के बारे में.

साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस हर्षिका पुनाचा ने अपने कजिन के साथ एक फैशन कंपनी खोली है. जिसका नाम ग्लैमगॉड फैशन एण्ड इवेंट हैं.

रणबीर कपूर, और प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म बर्फी से बॉलीवुड में अपना फिल्मी सफर शुरू कर चुकी एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज खुद का डिजाइन लेबल लॉन्च कर चुकी हैं.

काजल अग्रवाल ने अपने करियर की शुरुआत तो हिंदी फिल्मों से की, मगर कामयाबी उन्हें साउथ सिनेमा ने दी. तापसी की ही तरह काजल ने भी अपनी बहन निशा अग्रवाल के साथ मिलकर पिछले साल एक ज्वैलरी लेबल Marsala की शुरुआत की है.

फिल्म वीरप्पन’की लीड एक्ट्रेस पारुल यादव मुंबई में एक इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म की हेड हैं. एक्टिंग से पहले ही उन्होनें इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस शुरू कर दिया था.

प्रणिता सुभाष तेलुगू, कन्नड़ और तमिल में कई फिल्में कर चुकीं हैं. बेंगलुरु के लावेली रोड पर उन्होनें एक रेस्त्रां खोला है.

फिल्म यारियां से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली रकुल प्रीत सिंह हाल ही में फिल्म अय्यारी में दिखाई दीं. टॉलीवुड का जाना-माना रकुल प्रीत बिजनेस में भी काफी रूचि रखती हैं. उन्होंने साइड बिजनेस के तौर पर फरवरी 2016 में एक जिम एफ-45 खोला है.

श्रिया सरनने बॉलीवुड की कुछ ही फिल्मों में काम किया है, लेकिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उनकी गिनती सुपरस्टार्स में की जाती है. साउथ में उनको पहचान फिल्म ‘शिवाजी’ से मिली. 2011 में उन्होंने मुंबई में एक स्पा की मालकिन हैं. इस स्पा का नाम श्री स्पा है.

साउथसुपर स्टार कमल हासन की बेटी श्रुति हासन भले ही बॉलीवुड फिल्मों में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई हो लेकिन इस मल्टी टेलेंटेड एक्ट्रेस की साउथ में काफी पहचान हैं. उन्होंने इसिड्रो नाम से एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है. इसमें शॉर्ट फिल्म्स, एनिमेशन फिल्म्स, वीडियो रिकॉर्डिंग का काम किया जाएगा.

तमन्ना भाटिया बॉलीवुड के साथ साथ साउथ फिल्मों में भी एक्टिव हैं. 2015 में वह खुद का ज्वैलरी ब्रांड Wite & Gold लॉन्च कर चुकी हैं.

साउथ फिल्मों में एक्टिंग की लंबी पारी के बाद बॉलीवुड में अपना नाम कमा रही तापसी पन्नू ने अपनी बहन शगुन पन्नू और दोस्त फराह परवेश के साथ मिलकर अपनी वेडिंग कंपनी शुरू की है, जिसका नाम है ‘द वेडिंग फैक्ट्री’.

तापसी पन्नू और साकिब सलीम की फिल्म दिल जंगली का नया गाना बंदेया रिलीज, अरिजीत सिंह की खूबसूरत आवाज सुन हो जाएंगे मदहोश

OMG कृति सेनन और तापसी पन्नू के ये आ गए कैसे दिन, वुमनिया में 60 साल की बुजुर्ग महिला बनने की तैयारी !

Raid Trailer: अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज की फिल्म रेड के ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज, एक्शन के साथ गजब के डायलॉग

Tags

Advertisement