नई दिल्ली : इस समय ऐसा लगता है कि बॉलीवुड की कई फिल्मों की किस्मत कुछ ख़ास नहीं चल रही है. यही कारण है कि अब आमिर खान और अक्षय कुकमार की फिल्मों के बाद तापसी और अनुराग कश्यप की फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर पानी भरना शुरू कर दिया है. फिल्म दोबारा को दोबारा क्या ऑडियंस एक बार भी देखने नहीं जा रही है. इस फिल्म की कमाई ने अब तक सबसे ज़्यादा निराश किया है क्योंकि फिल्म पर पहले वीकेंड का भी कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है.
अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित और तापसी पन्नू द्वारा अभिनीत फिल्म दोबारा के ठप्प होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं. जहां इस फिल्म की कमाई काफी स्लो और खराब रही है. फिल्म को रिलीज़ हुए आज तीन दिन हो चुके हैं लेकिन कमाई काफी मामूली ही दर्ज़ की गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 1 करोड़ का भी ओपनिंग कलेक्शन नहीं किया था. फिल्म मातर 70 लाख रूपए में सिमट कर रह गई. दूसरे दिन वीकेंड शुरू होने के साथ फिल्म की कमाई में बेहद मामूली बढ़ोतरी देखी गई. जहां फिल्म ने दूसरे दिन भी केवल 90 लाख रुपये का बिज़नेस किया. वहीँ रविवार को फिल्म का कलेक्शन और भी खराब नज़र आया. जहां फिल्म ने केवल 90 लाख के आसपास का ही बिज़नेस किया है. बता दें अब तक फिल्म की कमाई 2.50 करोड़ रुपये तक ही पहुँच पाई है.
फिल्म की कमाई में फुलस्टॉप भी लग सकता है। बता दें, इसकी वजह 25 अगस्त को रिलीज़ होने वाली विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे अभिनीत करण जौहर की फिल्म लाइगर का रिलीज़ होने है. फिल्म जल्द ही थिएटर में आने वाली है. इस पैन इंडियन फिल्म की हाइप तापसी की फिल्म से कहीं ज़्यादा है. ऐसे में 25 अगस्त के बाद तापसी की फिल्म दोबारा का बॉक्स ऑफिस पर तो कोई चांस नहीं है. बता दें, फिल्म का कोई विरोध नहीं हुआ था जिसे लेकर अनुराग कश्यप और तापसी का एक इंटरव्यू भी खूब वायरल हुआ जिसमें दोनों फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे थे जिससे उनकी फिल्म का प्रमोशन हो जाए. बहरहाल फिल्म की कमाई निराश ही कर रही है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…