Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tanushree Dutta-Nana Patekar Controversy: तनुश्री दत्ता की शिकायत पर महाराष्ट्र महिला राज्य आयोग ने नाना पाटेकर समेत 3 अन्य को भेजा नोटिस

Tanushree Dutta-Nana Patekar Controversy: तनुश्री दत्ता की शिकायत पर महाराष्ट्र महिला राज्य आयोग ने नाना पाटेकर समेत 3 अन्य को भेजा नोटिस

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर उत्पीड़न और बदसलूकी का आरोप लगाया है. इस मामले में अब काफी तूल पकड़ ली है. तनुश्री ने मांग की थी कि महाराष्ट्र महिला राज्य आयोग इसमें हस्तक्षेप करे. ऐसे में महाराष्ट्र महिला राज्य आयोग ने नाना समेत 3 अन्य को नोटिस भेज कर 10 दिनों के भीतर जवाब मांगा है.

Advertisement
nana patekar
  • October 10, 2018 9:52 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. महाराष्ट्र महिला राज्य आयोग ने एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता द्वारा उत्पीड़न की शिकायत के बाद मंगलवार को अभिनेता नाना पाटेकर, निर्माता समी सिद्दीकी, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और निर्देशक राकेश सारंग को नोटिस जारी किया है. आयोग के अध्यक्ष विजया राहतकर ने कहा तनुश्री ने जन लोगों पर आरोप लगाए थे उन सभी को नोटिस भेजा गया है और उनसे 10 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है.

आयोग ने इस संबंध में तनुश्री दत्ता की शिकायत के मामले में मुंबई पुलिस को भी लिखा है और इसपर पुलिस के एक्शन की जानकारी मांगी है. तनुश्री दत्ता ने साल 2008 में हॉर्न ओके प्लीज फिल्म के सेट पर नाना पाटेकर द्वारा कथित तौर पर उनके साथ गलत व्यवहार किए जाने के दावे के बाद कमीशन के हस्तक्षेप की मांग की थी. हालांकि नाना ने उनके खिलाफ आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. राहतकर ने बताया कि हमने उनसे (पाटेकर और तीन अन्य) से 10 दिनों के भीतर जवाब देने के लिए कहा है. हमने दत्ता से आयोग के सामने उपस्थित होने और मामले में अधिक जानकारी देने के लिए कहा है. Updating…

Vinta Nanda on Alok Nath #MeToo: आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाने वाली विनता नंदा बोलीं, मैं अब निडर हूं और वह डरा हुआ

Nana Patekar on Tanushree Dutta #MeToo: नाना पाटेकर ने बताया तनुश्री दत्ता विवाद पर आखिर क्यों नहीं दे रहे सफाई?

 

 

Tags

Advertisement