बॉलीवुड डेस्क मुंबई. एक्टर नाना पाटेकर पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाने वाली तनुश्री दत्ता को जितना समर्थन मिल रहा है उतने ही लोग उनको गलत भी ठहरा रहे हैं और भद्दी टिप्पियां कर रहे हैं. इस सप्ताह जब तनुश्री ने डांडिया समारोह में हिस्सा लिया तो उनके द्वारा शेयर की गई फोटो पर लोगों ने उनपर खूब छींटाकशी की. जिसके जवाब में तनुश्री ने कहा कि ‘आप लोग मुझसे घर के भीतर उदास बैठे रहने की उम्मीद क्यों करते हैं.
हाल ही में तनुश्री ने डांडिया समारोह में पहुंच कर अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- नवरात्रि से पहले मेरे घर के नजदीक नवरात्रि उत्सव.उनकी इस तस्वीर के नीचे लोगों ने भद्दे कमेंट किए- किसा ने कहा मिल गई पब्लिसिटी अब खुश हो तुम, किसी और ने लिखा कि पुलिस की मदद से ज्यादा आपको मीडिया फुटेज की जरूरत है. कुछ यूजर्स ने उन्हें कमेंट में गालियां तक दीं. इस सब के बाद तनुश्री ने ट्रोल्स को खुल कर जवाब दिया है.
खबरों के अनुसार तनुश्री ने कहा है कि जो लोग मेरे नवरात्र के कार्यक्रम में जाने पर मुझे ट्रोल कर रहे हैं, मैं उनके लिए कुछ कहना चाहती हूं. क्या आप लोग मुझसे या मेरे जैसे अन्य लोगों से जो कि अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हैं उनसे उम्मीद करते है कि वह घर में ही गुमनाम की तरह रहें. उदास रहे. न तो मैंने पहले कभी ऐसा किया है न ही कभी करूंगी.
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…